.

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली की जामा मस्जिद, लखनऊ और सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी bhaajapa kee nilambit pravakta noopur sharma ke khilaaph dillee kee jaama masjid, lakhanoo aur sahaaranapur mein jume kee namaaj ke baad virodh pradarshan, naarebaajee

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर बयान के खिलाफ दिल्ली की जामा मस्जिद में प्रदर्शन हो रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद यह प्रदर्शन किया है। बड़ी संख्या में लोग बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे, जिसमें भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की तस्वीरें लगी हुई हैं। इस प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है और प्रदर्शनकारियों को समझा- बुझाकर घर भेजने का प्रयास किया जा रहा है।

 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बात का पहले ही अंदाजा था कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद कुछ हो सकता है। हालांकि इतने बड़े प्रदर्शन की उम्मीद किसी को नहीं थी।

 

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर लगातार बवाल का दौर जारी है। कानपुर में बीते सप्ताह शुक्रवार को इस मसले पर हिंसा तक भड़क गई थी, जिसके बाद पूरे यूपी में मुजफ्फरनगर से काशी तक बेहद सख्ती बरती जा रही है।

 

जुमे के मौके पर आसमान में ड्रोन से निगरानी की जा रही है तो वहीं जमीन पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश में कहीं से भी प्रदर्शन की खबर नहीं है, लेकिन राजधानी दिल्ली में इतने बड़े विरोध प्रदर्शन ने दिल्ली पुलिस की तैयारियों और उसके इनपुट को लेकर सवाल जरूर खड़े किए हैं।

 

 

जामा मस्जिद में जुटे प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें भाजपा से निलंबित करना या फिर बर्खास्त किया जाना ही काफी नहीं है।

 

नमाज के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग बाहर निकले और नारेबाजी करने लगे। लोगों ने जिस तरह से बैनर और पोस्टर अपने हाथों में ले रखे थे, उससे साफ है कि इस प्रदर्शन की पहले से ही तैयारी की गई थी। वहीं इस प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 

लखनऊ की टीले वाली मस्जिद और सहारनपुर में भी हुआ प्रदर्शन

 

खबर है कि लखनऊ की टीले वाली मस्जिद में भी प्रदर्शन हुआ है। इसके अलावा यूपी के ही सहारनपुर शहर में भी प्रदर्शन हो रहा है। इसके अलावा कोलकाता में भी कुछ मस्जिदों के पास प्रदर्शन हुए हैं।

 

गौरतलब है कि इस मामले ने अंतरराष्ट्रीय रूप ले लिया है। ईरान, सऊदी अरब, बहरीन, यूएई, कतर समेत कई इस्लामिक देशों ने इस मसले पर भारत से आपत्ति जाहिर की थी।

 

अब जामा मस्जिद में इस तरह का प्रदर्शन होना अहम है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है और यहां आंदोलन होना बड़ा और कड़ा संदेश है।

 

 

Protest against suspended BJP spokesperson Nupur Sharma after Friday prayers in Delhi’s Jama Masjid, Lucknow and Saharanpur, sloganeering

 

New Delhi | [National Bulletin] | Protests are taking place in Delhi’s Jama Masjid against the statement of suspended BJP spokesperson Nupur Sharma on Prophet Mohammad. The people of the Muslim community have performed this after the Friday prayers. A large number of people came carrying banners and posters, in which the photographs of suspended BJP spokesperson Nupur Sharma and Naveen Jindal were carried. After this demonstration, Delhi Police has become alert and efforts are being made to send the protesters home after persuading them.

 

Police sources say that it was already foreseen that something might happen after Friday prayers at Jama Masjid. However, no one expected such a big performance.

 

Suspended BJP spokesperson Nupur Sharma had commented on Prophet Mohammad during a TV debate, due to which there is a continuous ruckus. Violence had erupted in Kanpur on Friday last week, after which strict action is being taken in entire UP from Muzaffarnagar to Kashi.

 

On the occasion of Friday, drones are being monitored in the sky, while a large number of police forces have been deployed on the ground. There is no report of protest from anywhere in Uttar Pradesh, but such a massive protest in the capital Delhi has raised questions about the preparedness of the Delhi Police and its inputs.

 

 

Protesters gathered in Jama Masjid demanded that police action should be taken against suspended BJP spokesperson Nupur Sharma and Naveen Jindal. It is not enough to suspend him or be dismissed from the BJP.

 

After the prayer, hundreds of people came out and started shouting slogans. The way people held banners and posters in their hands, it is clear that preparations for this demonstration were already done. At the same time, when asked about this demonstration, the Shahi Imam of Jama Masjid said that I have no information about this.

 

 Demonstrations also took place in Mound Wali Masjid of Lucknow and Saharanpur

 

It is reported that there has also been a demonstration in the Mound Wali Masjid of Lucknow. Apart from this, demonstrations are also taking place in Saharanpur city of UP. Apart from this, demonstrations have also taken place near some mosques in Kolkata.

 

It is worth noting that the matter has taken international form. Many Islamic countries including Iran, Saudi Arabia, Bahrain, UAE, Qatar had objected to India on this issue.

 

Now this kind of protest at Jama Masjid is important because it is internationally recognized and having a movement here is a big and strong message.

 

 

 

 

हमारी आवाज़ hamaaree aavaaz

 

 


Back to top button