.

गोरखपुर में दिव्यांगजन, अभिभावकों के लिए कोविड टीकाकरण कैम्प व किरण पोस्टर का डीएम ने किया विमोचन | Newsforum

गोरखपुर | सीतापुर अस्पताल कैम्पस स्थित समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सीआरसी गोरखपुर) में दिव्यांगजनों और उनके अभिभावकों के लिए निःषुल्क विशेष कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला अधिकारी ने किया।

जिला अधिकरी ने भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्प लाइन 18005990019 किरण के पोस्टर का विमोचन भी किया। जिला अधिकारी ने कहा कि सीआरसी की पहल पर इस कैम्प का आयोजन किया गया जहां आकर जिले के सभी दिव्यांगजन टीका करण करवा सकते हैं। बता दें कि यह कैम्प 24 से 25 जून 2021 तक चलेगा।

 

इस अवसर पर सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थिति रहे। कैम्प के पहले दिन लगभग 150 से ज्यादा दिव्यांगजनों और उनके अभिभावकों का टीकाकरण किया गया। इस विशेष कैम्प के आयोजन पर राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्षु दास ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेन्ट को-आर्डिनेटर रवि कुमार सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

 

©चंचला पटेल, शिक्षिका जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़              


Back to top button