.

दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर प्रगतिशील संगठन करेगा आंदोलन- गहलोत doshee adhikaariyon ke khilaaph kaarravaee nahin hone par pragatisheel sangathan karega aandolan- gahalot

सिरोही | [राजस्थान बुलेटिन] | सिरोही जिले में शिक्षा विभाग में लम्बित प्रकरणों पर शिक्षा अधिकारियों एवं जिला कलेक्टर द्वारा जांच के निर्देश के बावजूद जांच नहीं करने के दोषियों कार्रवाई में विलम्ब होने से राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) में भारी आक्रोश है। पीड़ित को राहत देने की दिशा में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाने पर जिला कलेक्टर डॉ.भंवरलाल के समक्ष राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने नाराजगी जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है।

 

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा ने www.onlinebulletin.in को बताया कि संघ के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि सिरोही जिले में शिक्षा विभाग में विभिन्न लम्बित प्रकरणों पर गम्भीरतापूर्वक विचार कर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध दोष प्रमाणित होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की।

 

जिसमें महिला शिक्षक सरोज धारू अध्यापिका राउमावि मुदरला- आबुरोड का प्रधानाचार्य द्वारा अकारण वेतन व वेतनवृद्धि रोकने के दोषी पीईईओ कम प्रधानाचार्य राउमावि मुदरला पंचायत समिति आबुरोड जिला सिरोही के विरू़द्ध तत्काल प्रभाव से कठोर दण्ड की कार्रवाई हेतु प्रस्ताव निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को भेजने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने एवं सरोज धारू को रोके गये वेतन व वेतनवृद्धि नहीं देने, पीड़ित शिक्षक सत्यनारायण बैरवा, रा.प्रा.वि.,बुबरियाफली (मुंगथला) आबूरोड़ एवं उनकी शिक्षिका पत्नी सविता बैरवा रा.उ.प्रा.वि. कुई (खड़ात) आबूरोड़ के 15 सितम्बर 2019 से 23 दिसम्बर 2019 तक लगभग 100 दिनों का मासिक वेतन का भुगतान देने के संदर्भ में राज्य सरकार के निर्देश पर हुई जांच के बावजूद पीड़ित दम्पति को राहत नहीं देने, प्रधानाध्यापक रामावि तरतौली एवं आहरण वितरण अधिकारी रामावि गांधीनगर-आबुरोड द्वारा निरीक्षण के नाम 11 फरवरी 2022 को गांधीनगर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को समय से पूर्व प्रातः 9.55 बजे उपस्थिति के बावजूद दिये गये कारण बताओ नोटिस जारी कर हस्ताक्षर पर कांट-छांटकर आधे दिन के आकस्मिक अवकाश काटने पर प्रधानाध्यापक के विरूद्ध जांच के निर्देश के बावजूद कार्रवाई नहीं कर बेवजह दिये गये नोटिस एवं आधे दिन के अवकाश को अपास्त नहीं करने, प्रधानाचार्य राउमावि मुंगथला-आबुरोड एवं प्रधानाचार्य राउमावि खडात-आबुरोड द्वारा शिक्षक दम्पति की सेवा पुस्तिका एवं सेवा अभिलेख को खराब करने पर इनके विरूद्ध विभागीय स्तर पर मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई नहीं करने, हजारीलाल वर्मा व.अ. राउमावि मावल आबुरोड को प्रधानाचार्य द्वारा विधि विरूद्ध दिये गये 17 सीसीए के नोटिस को अपास्त कर प्रधानाचार्य मावल आबुरोड के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई करने, सविता बैरवा अध्यापिका रामावि गांधीनगर आबुरोड द्वारा संस्था प्रधान से मांगी गई सेवा पुस्तिका की प्रमाणित प्रति नहीं देने, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा सिरोही के आदेशानुसार सविता बैरवा अध्यापिका रामावि गांधीनगर-आबुरोड के चिकित्सा अवकाश स्वीकृति के बावजूद प्रधानाचार्य खडात द्वारा वेतन भुगतान करने में 8 माह के विलम्ब पर सीसीए नियमों में प्रधानाचार्य के विरूद्ध कार्रवाई करवाकर पीड़ित को वेतन भुगतान करने, सत्यनारायण बैरवा अध्यापक राउमावि चण्डेला-आबुरोड के चिकित्सा अवकाश स्वीकृति के बावजूद प्रधानाचार्य द्वारा वेतन भुगतान करने में 8 माह के विलम्ब पर सीसीए नियमों में प्रधानाचार्य के विरूद्ध कार्रवाई करवाकर पीड़ित को वेतन भुगतान करने सहित विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई नहीं होने पर संगठन द्वारा आंदोलन किया जायेगा।

 

जिला कलेक्टर ने संगठन को आश्वस्त किया कि संगठन द्वारा दिए गए ज्ञापन के बिन्दुओं की शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांग कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश महामंत्री डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया, जिलाध्यक्ष देवेश खत्री, रघुनाथ मीणा, प्रवीण मीणा, रफीक खान सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

 

 

 

Progressive organization will agitate if action is not taken against the guilty officers- Gehlot

 

 

 

Sirohi | [Rajasthan Bulletin] | In Sirohi district, there is a lot of resentment in the Rajasthan Teachers’ Association (Progressive) due to the delay in the action of the culprits for not conducting the investigation despite the instructions of the Education Officers and the District Collector to investigate the pending cases in the Department of Education. Expressing displeasure, the delegation under the leadership of Chief General Secretary of Rajasthan Teachers’ Association (Progressive) Dharmendra Gehlot presented a memorandum to District Collector Dr. Bhanwarlal for not taking any steps in the direction of giving relief to the victim. has demanded.

 

Media in-charge Gurdeen Verma told www.onlinebulletin.in that the Union State Chief General Secretary Dharmendra Gehlot gave a memorandum to the District Collector and informed that in Sirohi district, after seriously considering various pending cases in the Education Department, despite the conviction against the guilty officers. Expressed displeasure over not taking action.

 

In which female teacher Saroj Dharu teacher Raumavi Mudarla-Aburod’s Principal guilty of stopping unreasonable salary and increment, PEEO cum Principal Raumavi Mudarla Panchayat Samiti, Aburoad district Sirohi with immediate effect, despite sending a proposal to the Director of Secondary Education, Bikaner. Not having stopped and not giving salary and increment to Saroj Dharu, victim teacher Satyanarayan Bairwa, NPA, Bubariyafali (Mungthala) Aburod and his teacher wife Savita Bairwa N.U.P.A. Despite the inquiry conducted on the instructions of the State Government regarding the payment of monthly salary of about 100 days from 15 September 2019 to 23 December 2019, Kui (Khadat) Aburod, Principal Ramavi Tartauli and Drawing Distribution Officer Ramavi Name of inspection by Gandhinagar-Aburod On February 11, 2022, all the teachers of Gandhinagar Vidyalaya were given a show cause notice in spite of their presence at 9.55 am. Teacher couple by Principal Raumavi Mungthala-Aburod and Principal Raumavi Khadat-Aburod Hazarilal Verma and S.A. By setting aside the notice of 17 CCA given by the Principal to Raumavi Maval Aburod, taking strict punitive action against the Principal Maval Aburod, Savita Bairwa teacher by Ramavi Gandhinagar Aburod According to the orders of District Education Officer, Elementary Education Sirohi, Savita Bairwa teacher Ramavi Gandhinagar-Aburod did not give certified copy of service book sought from the head of the institution, despite the acceptance of medical leave by the Principal Khadat, the Principal in the CCA rules on the delay of 8 months. Paying salary to the victim by taking action against Despite acceptance of medical leave of Satyanarayan Bairwa teacher Raumavi Chandela-Aburod, the organization did not take necessary action on various issues including payment of salary to the victim by taking action against the Principal in CCA rules on the delay of 8 months in payment of salary by the Principal. There will be movement.

 

The District Collector assured the organization that necessary action would be taken after seeking a report from the education officers on the points of the memorandum given by the organization. State General Secretary Dr. Hanwant Singh Medtia, District President Devesh Khatri, Raghunath Meena, Praveen Meena, Rafiq Khan and many teachers were present in the delegation.

 

 

 

कल भी होंगे हम तो अकेले kal bhee honge ham to akele

 

 

 

 

 

 

 

 


Back to top button