.

Free Laptop Yojana : मोदी सरकार छात्रों को दे रही है फ्री लैपटॉप? जानिये क्या है इसकी पूरी सच्चाई | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Free Laptop Yojana : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Modi government giving free laptop to students? Know what is its whole truth.

 

Online bulletin dot in: क्या आपने कोई मैसेज देखा है, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री लैपटॉप वितरण योजना, 2022 के तहत युवाओं को मुफ्त लैपटॉप मिल रहे हैं. अगर हां, तो आपको बता दें कि यह मैसेज पूरी तरह झूठा और फर्जी है.

 

इस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करें. यह आपको धोखाधड़ी में फंसाने का जरिया हो सकता है. देश के भविष्य यानी देश के युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए सरकारें छात्र- छात्राओं को साइकिल, स्मार्ट फोन, टैब, लैपटॉप जैसी चीजें देती रहती हैं. (Free Laptop Yojana)

 

सोशल मीडिया पर एक मैसेज एक वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार देश के सभी छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप (Free Laptop Yojana) दे रही है. मैसेज से साथ एक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है.

 

हालांकि यह न्यूज फेक न्यूज है और मोदी सरकार इस तरह की कोई योजना नहीं चला रही है. PIB Fact Check की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि सरकार ने ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की है और यह दावा गलत है. (Free Laptop Yojana)

 

पर्सनल डीटेल्स शेयर करते समय रहें सावधान

 

PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारियां शेयर करते समय सावधान रहें. दरअसल, ये ठगी का एक बहुत ही कॉमन तरीका है. इसके तहत साइबर क्रिमिनल सीधे-सादे लोगों से उनकी पर्सनल डीटेल्स कलेक्ट करते हैं और उन्हें अलग-अलग एजेंसियों को बेच देते हैं.

 

इसके अलावा, इसके जरिए आपके बैंक खाते से पैसे भी उड़ाए जा सकते हैं. इसलिए, फ्री की चीजों के चक्कर में पड़कर किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल डीटेल्स या बैंकिंग डीटेल्स बिल्कुल भी शेयर न करें.

 

PIB Fact Check ने की वायरल मैसेज की जांच-पड़ताल

 

फ्री लैपटॉप देने का दावा करने वाला ये वायरल मैसेज काफी चर्चाएं बटोर रहा है. लेकिन इस मैसेज में इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि छात्रों को फ्री में दिया जा रहा लैपटॉप किसी राज्य की सरकार की स्कीम का हिस्सा है या केंद्र सरकार की स्कीम का हिस्सा है.

 

मैसेज की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए PIB Fact Check ने इन दावों की पड़ताल शुरू कर दी. PIB Fact Check की जांच-पड़ताल में मालूम चला कि छात्रों को फ्री लैपटॉप दिए जाने वाला ये मैसेज और मैसेज में मौजूद लिंक दोनों पूरी तरह से फर्जी हैं. (Free Laptop Yojana)

 

ये खबर भी पढ़ें:

Honda Activa: एडवांस तकनीक और फीचर्स के साथ Activa H-Smart लॉन्च,अब न चोरी का डर और न ही माइलेज की चिंता! स्मार्ट-की से स्टार्ट होगी नई Activa, जाने इनके बेहतरीन फीचर्स नई दिल्ली | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

 


Back to top button