.

जयशंकर अपनी सोच और समझ बढ़ाएं, तवांग में चीनी सैनिकों के साथ सेना की झड़प पर राहुल गांधी की विदेश मंत्री को नसीहत | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल ने कहा कि एस. जयशंकर को अपनी सोच और समझ में इजाफा करना चाहिए। चीन की तैयारी युद्ध की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस मसले को नजरअंदाज कर रही है और इससे संबंधित जानकारियों को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों के साथ सेना की झड़प पर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि चीन के मसले पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर को अपनी सोच और समझ बड़ी करनी चाहिए। 

 

राहुल गांधी ने कहा कि चीन के हथियारों का पैटर्न देख लें तो चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। यह इसलिए हो रहा है, क्योंकि हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है। मैंने तीन-चार बार बोला है कि सावधान रहना चाहिए और जो हो रहा है, उसको समझना चाहिए।

 

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर मीडिया के मुखातिब हो रहे थे। चीन को लेकर राहुल की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब 9 दिसंबर को अरुणाचल के तवांग सेक्टर में चीन और भारतीय सेना के बीच ताजा झड़प देखने को मिली है।

 

राहुल गांधी ने कहा कि मैं दो-तीन सालों से कह रहा हूं कि चीन का खतरा साफ है। सरकार इस खतरे को छिपाने की कोशिश कर रही है। चीन का लद्दाख और अरुणाचल की तरफ पूरी तैयारी चल रही है। हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। केंद्र सरकार सुनना नहीं चाहती है। उनकी तैयारी चल रही है और यह तैयारी युद्ध की है।

 

चीन-भारत सीमा मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को ‘बढ़ते’ व्यापार घाटे का भी हवाला दिया। पार्टी नेता ने कहा कि उस देश के साथ व्यापार तो ‘सामान्य’ है, लेकिन सीमा (पर हालात) ‘असामान्य’ हैं।

 

ये भी पढ़ें:

बिखरी नहीं हमारी पार्टी; याद रखना, एक दिन कांग्रेस ही भाजपा को हराएगी: राहुल गांधी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button