.

मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में केस, शिवराज बोले- देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं moitra ke khilaaph bhopaal mein kes, shivaraaj bole- devataon ka apamaan bardaasht nahin

भोपाल | [मध्य प्रदेश बुलेटिन] | प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर आपत्ति जाहिर की और इसे हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बताया। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में केस दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रान्च के डीसीपी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 A के तहत केस दर्ज किया गया है। इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि वह इस तरह के फिल्म को बैन करने करने के लिए कहेंगे और फिल्म निर्माता के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ ने हिंदू-देवी देवताओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा, ”महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

 

गौरतलब है कि फिल्म काली के विवादित पोस्टर को लेकर एक टीवी शो के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में महुआ ने कहा था कि देवी काली मांस खाने वाली और शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। कुछ देर बाद ममता बनर्जी की पार्टी ने महुआ के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह उनका निजी बयान है और पार्टी से इसका कोई लेना देना नहीं है। महुआ के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली और यूपी में केस दर्ज किया गया था बंगाल बीजेपी पार्टी से नहीं निकालने पर आंदोलन की चेतावनी दे रही है।

 

फिल्म काली के विवादित पोस्टर को लेकर बयान देकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा बुरी तरह घिर गई हैं। पहले पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया है तो दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब मध्य प्रदेश की राजधानी में भी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हो गई है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

 

 

Case against Moitra in Bhopal, Shivraj said – insult of gods is not tolerated

 

 

Bhopal | [Madhya Pradesh Bulletin] | State Chief Minister Shivraj Singh Chouhan objected to the statement of Trinamool Congress MP Mahua Moitra and called it an insult to Hindu deities. After this, a case has been registered against Trinamool Congress MP Mahua Moitra in Bhopal. Crime Branch DCP said that a case has been registered against Trinamool Congress MP Mahua Moitra under section 295A of IPC. Earlier, Home Minister Narottam Mishra had said that he would ask for a ban on such films and a case would be registered against the filmmaker.

 

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that Mahua has insulted Hindu deities. “The sentiments of Hindus have been hurt by Mahua Moitra’s statement and insult to Hindu deities will not be tolerated at any cost,” he said.

 

It is worth noting that in response to a question asked during a TV show regarding the controversial poster of the film Kali, Mahua had said that Goddess Kali is a meat eater and accepts alcohol. After some time, Mamata Banerjee’s party shrugged off Mahua’s statement and said that this is her personal statement and it has nothing to do with the party. A case was registered against Mahua in Delhi and UP on Tuesday, Bengal BJP is warning of agitation if he is not expelled from the party.

 

Trinamool Congress MP Mahua Moitra has been badly surrounded by making a statement regarding the controversial poster of the film Kali. First the party has shunned, then cases have been registered against them in many states including Delhi, UP. Now in the capital of Madhya Pradesh, an FIR has been registered against Trinamool Congress MP Mahua Moitra for hurting religious sentiments. At the same time, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has said that insult of Hindu deities cannot be tolerated at all.

 

काली विवाद पर बोलीं TMC सांसद मोइत्रा, मांस-मदिरा स्वीकार करने वाली देवी kaalee vivaad par boleen tmch saansad moitra, maans-madira sveekaar karane vaalee devee

 

 

 

 


Back to top button