.

महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा को कंपनी नौकरी से निकाला, बचाव में दिया बेशर्मी वाला तर्क, फ्लाइट में दिया था घटना को अंजाम | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Shankar Mishra, who urinated on a woman, was fired from the company’s job, gave a shameless defense, the incident was carried out in the flight.

 

एअर इंडिया के विमान में नवंबर में एक महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा की नौकरी चली गई है। अमेरिकी कंपनी वेल्स फार्गो ने शंकर मिश्रा का टर्मिनेट कर दिया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वेल्स फार्गो कर्मचारियों के पशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार को हाईएस्ट स्टैंडर्ड पर रखता है।

 

कंपनी ने शंकर मिश्रा पर लगे आरोपों को बेहद परेशान करने वाला बताया है। वहीं, शंकर मिश्रा के वकील ने उसका बचाव करते हुए बेशर्मी वाला तर्क दिया है।

 

शंकर मिश्रा के वकील इशानी शर्मा ने कहा है कि आरोपी और महिला के वॉट्सऐप संदेशों को देखें, तो यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि आरोपी ने कपड़े-बैग साफ करवाए हैं। महिला ने माफ भी कर दिया था।

 

वहीं, एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली की फ्लाइट में हुई पेशाब की घटना पर कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, वेल्स फार्गो कर्मचारियों के पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार को हाईयेस्ट स्टैंडर्ड पर रखता है और हमें यह आरोप बेहद परेशान करने वाले लगे। शख्स को वेल्स फार्गो ने टर्मिनेट कर दिया है। हम इस मामले की जांच में सहयोग कर रहे हैं।

 

महिला की उम्र करीब 70 साल

 

दरअसल,  पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में बिजनेस क्लास में शराब के नशे में एक शख्स ने अपनी सह यात्री पर कथित रूप से पेशाब कर दिया था। महिला वरिष्ठ नागरिक हैं और उनकी उम्र 70 वर्ष से ज्यादा है। अधिकारियों ने कहा कि पीड़िता द्वारा एअर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

 

पुलिस ने जब आरोपी शख्स के बारे में पता किया तो पता चला कि शंकर मिश्रा अमेरिकी कंपनी वेल्स फार्गो के भारत चैप्टर का वाइस प्रेसिडेंट है। मिश्रा मुंबई के रहने वाले हैं। हमने अपनी टीम को उनके ज्ञात ठिकानों पर मुंबई भेजा था लेकिन वह फरार हैं। हमारी टीम उनकी तलाश कर रही है।

 

आरोपी शंकर मिश्रा ने मांगी थी माफी

 

पीड़िता द्वारा एअर इंडिया को की गई शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा ने पीड़िता से माफी मांगी थी और शिकायत नहीं करने का आग्रह करते हुए कहा था कि वह नहीं चाहता कि उसकी हरकत की वजह से उसकी पत्नी और बच्चे परेशान हों। प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता ने कहा कि उनके न चाहते हुए भी उन्हें आरोपी से बात करके मामला सुलझाने को कहा गया।

 

लड़खड़ाता हुआ अपने सीट तक गया था शंकर मिश्रा

 

प्राथमिकी के अनुसार, 26 नवंबर 2022 को एआई-102 विमान में भोजन दिए जाने के बाद जब बत्तियां बंद की गईं तो ‘बिजनेस क्लास’ में 8ए सीट पर बैठा नशे में धुत्त एक पुरुष यात्री एक बुजुर्ग महिला की सीट के पास गया और उन पर पेशाब कर दिया। इसमें कहा गया है कि महिला के उसे वहां से जाने को कहने तक वह वहीं खड़ा रहा और फिर लड़खड़ाता हुआ सीट पर लौटा।

 

ये खबर भी पढ़ें:

हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं, छुट्टियों में तुम्हारी बहुत याद आएगी…पढ़कर फाड़ देना किसी को दिखाना मत; टीचर ने कक्षा आठ की छात्रा को लिखा लव लेटर | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button