.

देखें वीडियो : मप्र के पन्ना जिले में किन्नरों ने गोद लिया आंगनवाड़ी केंद्र, मुख्यमंत्री शिवराज ने की तारीफ | ऑनलाइन बुलेटिन

भोपाल | [मध्य प्रदेश बुलेटिन] | प्रदेश के पन्ना जिले में किन्नरों के एक समूह ने एक आंगनवाड़ी केंद्र को गोद लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किन्नरों के इस काम की सराहना की है। पन्ना कलेक्टर ने अपने ट्वीटर हेंडल से एक वीडियो भी शेयर किया है। प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को कहाकि राज्य के बुंदेलखंड इलाके के पन्ना जिले में कुछ किन्नरों ने आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 17 को गोद लिया है।

 

 

सीएम शिवराज ने की सराहना

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कदम की तारीफ की है। चौहान ने एक बयान में कहाकि किन्नर समाज का आंगनवाड़ी केंद्र को अपनाने का कदम प्रशंसनीय और अद्भुत है। मुख्यमंत्री ने इस नेक कार्य के लिए किन्नर समूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयास से आंगनवाड़ी केंद्र को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

 

पिछले महीने की थी अपील

 

गौरतलब है कि पिछले महीने यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए चौहान ने समाज के संपन्न लोगों से आगे आकर आंगनवाड़ी केंद्रों को अपनाने की अपील की थी। चौहान ने कहा था कि एक संपन्न व्यक्ति को आंगनवाड़ी अपनाना चाहिए और बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने में मदद करनी चाहिए। मैंने ऐसी दो आंगनवाड़ी को अपनाया है।


Back to top button