.

सोने से भी महंगी है यह सब्जी, जाने विश्व की सबसे कीमती सब्जी के बारे में, जानें क्या है खासियत | World Most Expensive Vegetable

World Most Expensive Vegetable : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | From the prices of tomatoes being seen around us, it seems that perhaps tomato is the most expensive vegetable. But today we will tell you about this world’s most expensive selling vegetable, for which you can even buy a bike ie motorcycle. Actually the vegetable we are talking about is hopshoots, which is popular in European countries.(World Most Expensive Vegetable)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : हमारे आसपास टमाटर की जो कीमतें देखी जा रही है, उससे लगता है कि शायद टमाटर ही सबसे महंगी सब्जी है. लेकिन आज हम आपको इस आपको विश्व की सबसे महंगी बिकने वाली सब्जी के विषय में बताएंगे, जिसके दाम में आप बाइक यानि मोटरसाइकिल तक खरीद सकते हैं. दरअसल हम जिस सब्जी की बात कर रहे है, वह सब्जी है हॉपशूट्स जिसकी लोकप्रियता यूरोपीय देशों में है। (World Most Expensive Vegetable)

 

इसे विश्व की सबसे कीमती सब्जी माना जाता है। इसमें औषधीय गुण समाहित होता है। अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो यह 85 हज़ार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकता है। इसकी खेती हमारे देश में नहीं होती। एक रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में सबसे पहले इसकी बुआई हुई थी लेकिन जलवायु प्रतिकूलता की वजह से यह योजना फेल साबित हुई। (World Most Expensive Vegetable)

 

Hop Shoots Vegetable Rate

 

अगर आप होपशूट्स की कटाई कर रहे हैं तो इसमें शरीर को काफी मेहनत करना पड़ता है जिस कारण यह महंगे बिकते है। हालांकि यह सब्जी मार्केट पर बहुत कठिनाई से मिलती है। इसकी कीमत के मुताबिक आप चाहे तो एक बाइक या फिर सोने का कोई गहना आसानी से खरीद सकते हैं। इस बारहमासी पर्वतीय पौधे की विशेषता को पहले लोग नहीं जानते थे। इसीलिए इसे खरपतवार मानते थे हालांकि आज ये विश्व का सबसे महंगा पौधा है। वैसे ये पौधा हेम्प परिवार के कैनाबेसी किस्म का पौधा है। (World Most Expensive Vegetable)

 

ये 19 फीट तथा 8 इंच बढ़ता है तथा 20 बर्षों तक जिंदा रहता है। इस पौधे को तैयार होने में लगभग 3 वर्ष का वक़्त लगता है। ये सब्जी बेचैनी, चिंता, नींद न आना, तनाव, उत्तेजना, अटेंशन, घबराहट, चिड़चिड़ापन तथा हाइपरएक्टिविटी में सहायता करता है। इसके फूल के उपयोग से बीयर बनाने के वक़्त स्टेबिलिटी एजेंट के रूप में होता है। वैसे अगर हम महंगी सब्जियों के बारे में बात करें तो हमारे देश के हिमालय की तलहटी मे उगने वाला पौधा मशरूम गुच्छी सबसे महंगा होता है। जिसकी कीमत 30 हज़ार रुपये है। (World Most Expensive Vegetable)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

World Most Expensive Vegetable

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

महाराष्ट्र पोलीस सिपाही भर्ती, Apply Now |Maharashtra State Police Sipahi Bharti 2023

 


Back to top button