.

संगीत थेरेपी से ज्यादा दूध देने लगती है गाय और भैंस ! रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, ना करें ये गलती | Music Therapy

Music Therapy : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Like humans, listening to music also relieves the stress of cattle. This keeps them healthy and it also affects their ability to give milk. Cattle doctors also say that by living in Tanam, cows and buffaloes give less milk. In such a situation, giving music therapy to stressed cattle would be good for their health.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : इंसान की तरह संगीत सुनने से मवेशियों का भी तनाव दूर होता है. इससे वे स्वस्थ्य रहते हैं और इसका असर दूध देने की क्षमता पर भी पड़ता है. ऐसे भी मवेशी चिकित्सकों का कहना है कि तनाम में रहने से गाय और भैंस दूध देना कम कर देती हैं. ऐसे में तनावग्रस्त मवेशियों को संगीत की थेरेपी देना उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा. (Music Therapy)

 

खास बात यह है कि करनाल स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान ने जानवरों के ऊपर संगीत की थेरेपी को लेकर एक अनूठा प्रयोग किया है. इसमें संस्थान को काफी हद तक सफलता मिली है. कहा जा रहा है कि जिन मवेशियों के ऊपर संगीत थेरेपी का प्रयोग किया गया था, उनमें काफी सकारात्मक लक्षण देखने को मिले. खास कर दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य में काफी सुधार देखा गया. वे पहले के मुकाबले चारा भी ज्यादा खाने लगी हैं. इससे दूध देने की उनकी क्षमता बढ़ गई है. (Music Therapy)

 

दरअसल, जलवायु परिवर्तन का असर मवेशियों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. इससे मवेशी तनाव में आ रहे हैं. यही वजह है कि दुधारू पशुओं को तनावमुक्त करने के लिए राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल ने गायों के ऊपर संगीत थेरेपा देकर शोध किया. इस दौरान दूध देने वाले गायों को बांसुरी बजाकर सुनाई गई. साथ ही मधुर संगीत की धुन भी सुनाई गई. ऐसा कई दिनों तक किया गया. शोध में पाया गया कि जिन दुधारू मवेशियों को संगीत सुनाई गई थी, उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर हो गया. साथ ही दूध भी ज्यादा देने लगीं. (Music Therapy)

 

एक जगह बांधने से गायें तनाव में आ जाती हैं

 

वरिष्ठ पशु वैज्ञानिक डॉ. आशुतोष का कहना है कि उन्होंने बचपन में सुना था कि इंसान की तरह जानवर भी संगीत और गीत सुनना पसंद करते हैं. जब हमने मवेशियों के ऊपर इसका परीक्षण किया, तो सकारात्मक रिजल्ट सामने आए. उन्होंने कहा कि एक शोध में यह भी पाया गया कि वेदशी नस्ल की गायों के मुकाबले देसी गायों में मातृत्व की भावना अधिक है. डॉ. आशुतोष ने कहा कि संगीत की तरंगे गायों के मस्तिष्क में ऑक्सीटोसिन हार्मोंस को एक्टिव कर देती हैं. इससे गायें ज्यादा दूध देने लगती हैं. (Music Therapy)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Music Therapy

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

एक बार जरूर ट्राई करें ‘मशरूम टिक्का मसाला’ की ये रेसिपी, चावल और नान के साथ लगता है लाजवाब, देखें आवश्यक सामग्री, और बनाने की विधि | Mushroom Tikka Masala Recipe

 


Back to top button