.

एसबीआई की स्कीम में पैसे जमा करने पर मिलेंगे 40 हज़ार, 31 मार्च से पहले करें निवेश | SBI Amrit Kalash Deposit FD Scheme

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | State Bank of India (SBI) has launched a new FD scheme for its customers. State Bank of India (SBI), the country’s largest public sector bank, is giving special FDs to its customers. The name of SBI’s special FD is Amrit Kalash Deposit FD (SBI Amrit Kalash Deposit FD). Under this special scheme, customers are getting 7.60 percent interest on FD. The specialty of this scheme is that in this, customers are getting 7.60 percent interest on FD of only 400 days.

 

Online bulletin dot in : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई एफडी योजना शुरू की है. देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को स्पेशल एफडी दे रहा है. SBI की स्पेशल एफडी का नाम अमृत कलश डिपॉजिट एफडी (SBI Amrit Kalash Deposit FD) है.इस खास योजना के तहत ग्राहकों को एफडी पर 7.60 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इस योजना की खासियत यही है कि इसमें ग्राहकों को सिर्फ 400 दिनों की एफडी पर 7.60 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इस एफडी का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों के पास 31 मार्च 2023 का समय है. यानी, ग्राहकों के पास करीबन 20 दिन का समय बचा है. आइए आपको बताते हैं कि आपको कैसे 40,088 रुपये का फायदा मिलेगा. (SBI Amrit Kalash Deposit FD Scheme)

SBI Amrit Kalash Deposit FD Scheme

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi) ने अपनी खास स्‍कीम पर ब्‍याज दरों में इजाफा किया है. अगर आप 5 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं तो आपको मैच्‍योरिटी पूरी होने बाद 5,40,088 रुपये मिलेंगे. बता दें इसमें आपको 40,088 रुपये ब्याज के रुप में मिलेंगे. यह आपकी फिक्सड इनकम है. आप किसी भी ब्रांच के जरिए यह फायदा ले सकते हैं. (SBI Amrit Kalash Deposit FD Scheme)

 

दैनिक आधार पर निकलने वाले विभिन्न विभागों के नई सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं के लिए नियमित रूप से onlinebulleti.in पर विजिट करें यहाँ हम सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी अपडेट करते रहते है.

 

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस स्कीम का फायदा आप 31 मार्च तक उठा सकते है. अगर आपने अभी तक इस स्कीम पर निवेश नहीं किया है तो आप इसके खत्म होने से पहले इस स्कीम मे निवेश करके इसका लाभ उठा सकते हैं.

 

इसके अलावा 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट की बात करें तो इस पर बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. एसबीआई की पहले 1 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 6.75 फीसदी का फायदा मिल रहा है. अब इस पर 0.05 फीसदी का इजाफा हो गया है, जिसके बाद 6.80 फीसदी का फायदा मिल रहा है. वहीं, 2 साल वाली एफडी पर पहले 6.75 फीसदी ब्याज मिल रहा था और अब 7 फीसदी ब्याज का फायदा मिल रहा है. (SBI Amrit Kalash Deposit FD Scheme)

 

अगर 3 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी की बात करें तो पहले इस पर 6.25 फीसदी की दर से फायदा मिल रहा था वहीं, अब 6.50 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा. वहीं, 5 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर पहले 6.25 फीसदी की जगह अब 6.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है. (SBI Amrit Kalash Deposit FD Scheme)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आज ही चेक करें अपना खाता, आ रहा है PF का पैसा! इस प्रकार करें चेक | EPFO PF Interest

 


Back to top button