.

आज ही चेक करें अपना खाता, आ रहा है PF का पैसा! इस प्रकार करें चेक | EPFO PF Interest

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Both EPF and PF are successful investment schemes run by the Government of India that are available to Indian employees. In these schemes, a fixed amount is deposited every month from the salary of the employees and this amount is invested with interest rate. The interest rate is determined by the government from time to time and is updated on an annual basis.

 

Online bulletin dot in : ईपीएफ और पीएफ दोनों भारत सरकार के द्वारा संचालित सफल निवेश योजनाएं हैं जो भारतीय कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होती हैं. इन योजनाओं में प्रतिमाह कर्मचारियों की सैलरी से एक निश्चित राशि जमा की जाती है और यह राशि ब्याज दर के साथ निवेश की जाती है. ब्याज दर समय-समय पर सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है और इसे वार्षिक आधार पर अद्यतन किया जाता है. (EPFO PF Interest)

 

वर्तमान समय में, ईपीएफ और पीएफ के ब्याज दर स्थिर हो गए हैं और इन दोनों में ब्याज दर 8.5% प्रति वर्ष से शुरू होता है. इसका मतलब है कि यदि आपका मासिक वेतन रुपये 10,000 है तो आपके ईपीएफ या पीएफ खाते में प्रतिमाह रुपये 850 का निवेश होगा. दैनिक आधार पर निकलने वाले विभिन्न विभागों के नई सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं के लिए नियमित रूप से onlinebulleti.in पर विजिट करें यहाँ हम सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी अपडेट करते रहते है. ईपीएफ और पीएफ के ब्याज दर की समीक्षा सालाना होती है और संगठित बचत योजनाओं में निवेश की जाने वाली राशि को ब्याज दर के साथ सम्मिलित करके गणना की जाती है. (EPFO PF Interest)

EPFO PF Interest

8.1% की दर से भेजा गया ब्याज

 

पीटीआई के मुताबिक, राज्य मंत्री रामेश्वर तेली (Rameshwar Teli) ने कहा कि ब्याज क्रेडिट करना लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बाद पैसे ट्रांसफर करने का काम सही तरीके से किया गया है. गौरतलब है कि ईपीएफओ के मेंबर्स और कर्मचारी लंबे समय से इस मुद्दे को उठा रहे हैं कि सरकार की ओर से अभी तक 2021-22 का पीएफ ब्याज का पैसा खातों में नहीं पहुंचा है. बता दें कि इस बार PF Interest 8.1 फीसदी की दर से भेजा गया है, इससे पहले ये दर 8.5 फीसदी थी जिसे घटा दिया गया था. (EPFO PF Interest)

 

40 साल में सबसे कम Interest Rate

 

नौकरीपेशा लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इसे मैनेज करता है. सरकार ने मार्च 2022 में पीएफ अकाउंट में जमा पर मिलने वाले ब्याज की दर को 8.5% से घटाकर 8.1% कर दिया था. यह करीब 40 साल की सबसे कम ब्याज दर है. इससे पहले 1977-78 में ब्याज दर 8% तय की गई थी. इसके बाद से लगातार यह 8.25 फीसदी या उससे अधिक रही. वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी, 2017-18 में 8.55 फीसदी, 2016-17 में 8.65 फीसदी और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज मिलता था. (EPFO PF Interest)

 

EPF स्कीम में कर्मचारी और उसकी कंपनी हर महीने बराबर की राशि का योगदान करते हैं. यह कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 फीसदी होता है. जहां आप नौकरी करते हैं, वो कंपनी हर महीने आपके PF खाते में कॉन्ट्रिब्यूशन की राशि डालती है. हर किसी को अपना PF खाते का बैलेंस चेक करते रहना चाहिए. ये काम आप घर बैठे ही आसानी से कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं. EPFO ने बैलेंस चेक करने के लिए कई सुविधाएं दी हैं. (EPFO PF Interest)

 

SMS के जरिए ऐसे चेक करें बैलेंस

 

आप अपने मोबाइल फोन से एक SMS के जरिए भी PF खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस EPFO द्वारा जारी किए गए नंबर पर मैसेज भेजना होगा. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS करते ही कुछ देर में ईपीएफओ आपको पीएफ योगदान और बैलेंस की जानकारी भेज देगा. (EPFO PF Interest)

 

ईपीएफओ के नंबर पर SMS भेजने का तरीका बेहद आसान है. इसके लिए आपको ‘EPFOHO UAN’ लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा. यह सुविधा 10 भाषाओं अंग्रेजी, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और बांग्ला में उपलब्ध है. इस जानकारी के लिए आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है. (EPFO PF Interest)

 

Missed Call से खाते की पूरी जानकारी

 

SMS ही नहीं बल्कि आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एक मिस्ड कॉल के जरिए भी खाते का बैलेंस समेत PF Account की सारी डिटेल चेक कर सकते हैं. EPFO ने 9966044425 नंबर जारी किया है. आपको इस नंबर पर सिर्फ मिस्ड कॉल देनी होगी. जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे, कुछ सेकंड रिंग के बाद फोन कट जाएगा और फिर खाते की पूरी जानकारी मैसेज के जरिये पहुंच जाएगी. (EPFO PF Interest)

 

Umang App से पता लगाएं

 

उमंग ऐप के जरिए भी पीएफ खाते में जमा राशि की पूरी जानकारी प्राफ्त कर सकते हैं. इसके लिए ऐप पर मौजूद EPFO सेक्शन में जाएं. Employee Centric Service पर क्लिक करें. View Passbook को चुनें और पासबुक देखने के लिए UAN से लॉग-इन करें. साथ ही आप टोल फ्री नंबर 1800-118-005 पर संपर्क कर सकते हैं. (EPFO PF Interest)

 

EPFO के नियम के मुताबिक फोन कॉल या फिर मैसेज के जरिये उसी उपभोक्ता को जानकारी मिलेगी, जिसका UAN एक्ट‍िव होगा. इसके साथ ही अगर आपका UAN आपके किसी भी बैंक खाते, आधार और पैन से जुड़ा हुआ है, तो आप अपने अंतिम योगदान और खाते की सारी डिटेल ले सकते हैं. (EPFO PF Interest)

 

EPFO पोर्टल से चेक करें बैलेंस

 

ईपीएफओ की अधिकारिक वेबसाइट (www.epfindia.gov.in) पर जाएं.

इसके बाद E-PassBook ऑप्शन पर क्लिक करें.

नए पेज पर UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन पर क्लिक करें.

लॉग इन करने के बाद पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी ऑप्शन चुनें.

अब आपको PDF फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.

आप सीधे https://passbook.epfindia.gov.in/ पर जाकर भी पासबुक देख सकते हैं.

अब आपके सामने पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी.

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

रेलवे की तरफ से फ्री में मिल रहा प्रशिक्षण, जल्दी करें आवेदन | Rail Kaushal Vikas Yojana 2023

 


Back to top button