.

सरकार की बड़ी कार्रवाई ! भारत के खिलाफ गलत सूचना फैला रहे 8 यूट्यूब चैनलों को किया बैन… | YouTube Channels

YouTube Channels : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | The government has become very alert about fake news, the government is keeping a close watch on the activities happening on social media and if anything is seen which affects the youth, students, society, community then strict action is being taken on it. Is. In this episode, the government said on Tuesday that it has closed eight channels spreading fake news like announcement of premature Lok Sabha elections and ban on electronic voting machines, identifying them and taking strict action.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सरकार फर्जी खबरों को लेकर काफी सजग हो गई है, सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों पर सरकार की कड़ी नजर है और कुछ भी ऐसा नजर आता है जो युवा, छात्र, समाज, समुदाय को प्रभावित करता है तो उस पर कड़ा एक्शन लिया जा रहा है। इस कड़ी में सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने समय से पहले लोकसभा चुनावों की घोषणा और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर प्रतिबंध जैसी फर्जी खबरें फैलाने वाले आठ चैनलों को बंद कर दिया है, उनकी पहचान कर कड़ी कार्रवाई की गई है। (YouTube Channels)

 

सरकार ने ये चैनल किए बंद

 

अधिकारियों ने कहा जिन चैनलों को बंद किया गया है उनमें सच देखो, कैपिटल टीवी, केपीएस न्यूज, सरकारी व्लॉग, अर्न टेक इंडिया, एसपीएन9 न्यूज, एजुकेशनल दोस्त और वर्ल्ड बेस्ट न्यूज हैं। इन यूट्यूब चैनलों पर पड़े वीडियो की जांच की गई जिसमें उन चैनलों को झूठी खबर फैलाने वाला पाया गया। इन चैनलों की प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा तथ्य-जांच की गई थी। (YouTube Channels)

 

सरकारी योजनाओं के बारे में गलत जानकारी फैला रहा था यह ‘एजुकेशनल दोस्त’

 

अधिकारियों ने कहा कि वर्ल्ड बेस्ट न्यूज़, एक यूट्यूब चैनल, जिसके 17 लाख से अधिक ग्राहक हैं और 18 करोड़ से अधिक बार देखा गया है जो कि भारतीय सेना को गलत तरीके से प्रस्तुत करता पाया गया। उन्होंने कहा कि चैनल एजुकेशनल दोस्त, 30 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स और 23 करोड़ व्यूज से ज्यादा हैं। यह चैनल सरकारी योजनाओं के बारे में गलत जानकारी फैला रहा था, जबकि 40 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स और 189 करोड़ व्यूज के साथ एसपीएन9 न्यूज राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री से संबंधित फर्जी खबरें फैला रहा था। (YouTube Channels)

 

पेट्रोल की उपलब्धता के बारे में फर्जी खबरें फैला रहा था यह चैनल

 

आगे जानकारी दी कि 45 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और 9.4 करोड़ से ज्यादा व्यूज वाला चैनल सरकारी व्लॉग सरकारी योजनाओं के बारे में फर्जी खबरें फैलाता पाया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि चैनल ‘केपीएस न्यूज’, जिसके 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और 13 करोड़ से अधिक व्यूज हैं, सरकार से संबंधित योजनाओं, आदेशों और निर्णयों जैसे 20 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और 15 रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल की उपलब्धता के बारे में फर्जी खबरें फैला रहा था। (YouTube Channels)

 

अर्न इंडिया टेक को आधार कार्ड, पैन कार्ड के बारे में फर्जी खबर चला रहा था

 

इसी के साथ कैपिटल टीवी जिसके 35 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स और 160 करोड़ से अधिक व्यूज हैं। यह चैनल प्रधानमंत्री, सरकार और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की घोषणा से संबंधित आदेशों के बारे में फर्जी खबरें प्रचारित कर रहा था। तीस लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स और दस करोड़ से अधिक व्यूज वाला यूट्यूब चैनल ‘यहां सच देखो’ चुनाव आयोग और भारत के मुख्य न्यायाधीश के बारे में फर्जी खबरें फैला रहा था। 31,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स और 3.6 मिलियन व्यूज वाले ‘अर्न इंडिया टेक’ को आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य से संबंधित फर्जी खबरें प्रचारित करते हुए पाया गया। सरकार ने कार्रवाई करते हुए इन सभी चैनलों को बंद कर दिया है। (YouTube Channels)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

YouTube Channels

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सरकारी एश्योरन्स कंपनी ने निकाली 450 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की भर्ती, इंजीनियर समेत इन पदों पर करें अप्लाई, देखें डिटेल | NIACL Recruitment 2023

 


Back to top button