.

हेयर फॉल और रूखे बालों से हैं परेशान, आज ही घर पर बनाए नेचुरल हेयर पैक, दूर होगी सारी समस्याएं, यहां देखें तरीका | Natural Hair Mask

Natural Hair Mask : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Sometimes the hair becomes excessively dry and sometimes dandruff makes its home on the hair. Lack of moisture in the hair, lack of nutrition and frequent hair fall also become a cause of great trouble. In such a situation, you are being given a way to prepare a natural hair pack made from household items, which can show effect in the transformation of hair. To make this hair mask, you need fennel seeds and fenugreek seeds.(Natural Hair Mask)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Natural Hair Mask : कभी बाल जरूरत से ज्यादा रूखे-सूखे हो जाते हैं तो कभी बालों पर डैंड्रफ अपना घर बना लेता है। बालों में नमी की कमी, पोषण की कमी और लगातार होने वाला हेयर फॉल भी बड़ी परेशानी का सबब बन जाते हैं। ऐसे में आपके लिए घर की ही चीजों से बनने वाले नेचुरल हेयर पैक को तैयार करने का तरीका दिया जा रहा है जो बालों की कायापलट करने में असर दिखा सकता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको कलौंजी और मेथी की जरूरत होती है। (Natural Hair Mask)

 

कलौंजी का हेयर पैक- (Natural Hair Mask)

 

कलौंजी को आपने अलग-अलग पकवान बनाने में कई बार इस्तेमाल किया होगा, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि कलौंजी बालों पर भी लगाई जा सकती है। असल में कलौंजी में ऐसे प्रोटीन पाए जाते हैं जो हेयर ग्रोथ प्रोमोट करने में सहायक साबित होते हैं और साथ ही बालों को मोटा और घना भी बनाते हैं। इनके इस्तेमाल से बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण मिलता है और बाल झड़ने की दिक्कत भी कम होती है। वहीं, मेथी में पाए जाने वाले फाइबर, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण बालों को टूटने, कमजोर होने और रूखे-सूखे होने की समस्या से दूर रखते हैं। (Natural Hair Mask)

 

मेथी और कलौंजी का हेयर मास्क बनाना बेहद आसान है। हेयर मास्क बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच मेथी के दाने और एक चम्मच कलौंजी के बीज साथ लेकर पीस लें। तैयार पाउडर में 2 चम्मच जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों पर 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। महीने में 2 बार इस हेयर मास्क को बनाने पर आप देख पाएंगे कि किस तरह आपके बालों को इसके अनेक गुण मिलने लगे हैं और बाल घने होने के साथ-साथ चमकदार नजर आते हैं। (Natural Hair Mask)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Natural Hair Mask

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

सरकार की बड़ी कार्रवाई ! भारत के खिलाफ गलत सूचना फैला रहे 8 यूट्यूब चैनलों को किया बैन… | YouTube Channels

 


Back to top button