.

तहसीलदार से मारपीट मामले में 4 वकील गिरफ्तार, अधिवक्ता कालीपट्टी लगा जता रहे विरोध, छत्तीसगढ़ की घटना l ऑनलाइन बुलेटिन

रायगढ़ l (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) l प्रदेश के रायगढ़ जिले में 4 दिन पहले तहसीलदार, उसके स्टाफ और अधिवक्ताओं के बीच हुए मारपीट व विवाद की आग बढ़ती जा रही है। अपनी बात मनवाने राज्यभर के तहसीलदार एक हो गए हैं तो वहीं वकील भी पीछे नहीं हैं। अलग-अलग जिलों के अधिवक्ता एकजुट होने लगे हैं। वकीलों की गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ता विरोध जताया रहे हैं।

 

बिलासपुर में अधिवताओं ने अपनी आवाज बुलंद की और काली पट्टी लगा विरोध प्रदर्शन किया। वहीं एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

बता दें कि रायगढ़ के तहसील कार्यालय में मारपीट की घटना को लेकर विवाद और बढ़ता जा रहा है। तहसील के अधिकारी-कर्मचारियों के बाद अब, मंगलवार को अधिवक्ता भी इसके विरोध में लामबंद हो गए हैं। स्टेट बार कौंसिल के आह्वान पर प्रदेशभर के वकील काली पट्टी लगाकर काम करते हुए अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

 

बिलासपुर में जिला न्यायालय परिसर में वकीलों ने कौंसिल के निर्देश पर काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने राजस्व अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी भी की। इधर रायगढ़ पुलिस ने चौथे आरोपी दीपक मोडक निवासी कोतरा रोड को गिरफ्तार किया है। इधर कर्मचारी संघ भी काम बंद कर लगातार विरोध कर रहे हैं।

 

निशर्त रिहाई और प्रकरण वापस लेने की मांग

 

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर बाजपेयी ने कहा कि जिस तरह रायगढ़ में उनके वकील साथियों पर एकतरफा कार्रवाई हुई है, वह गलत है। अधिवक्ता संघ ने रायगढ़ मामले में गिरफ्तार वकीलों की निशर्त रिहाई और प्रकरण को वापस लेने की मांग की है।

 

बाजपेयी ने कहा है कि वकील आम फरियादियों का काम लेकर न्यायालय पहुंचते हैं। ऐसे में उन पर इस तरह से द्वेषपूर्ण कार्रवाई का तमाम अधिवक्ता संघ विरोध कर रहे हैं। राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों में भ्रष्टाचार चरम पर है। तहसील कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी छोटे-छोटे कार्यों के लिए लेन-देन की बात करते हैं। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कहा कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग की है।

 

अब तक 4 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

 

रायगढ़ के सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि सोमवार तक तहसील कार्यालय में मारपीट के मामले में फरार 2 आरोपी जितेंद्र लाल शर्मा एवं कोमल साहू को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी दीपक मोडक निवासी कोतरा रोड को अभी कुछ देर पहले गिरफ्तार किया है।

 

रविवार को पीड़ित ने गवाह कथन के दौरान नामजद आरोपियों के अलावा भुवन लाल साव, कोमल साहू को शामिल होना बताया है। 5 से अधिक आरोपी होने से प्रकरण में धारा 34 हटाकर, धारा 147 जोड़ा गया है। आरोपी भुवन लाल साव को भी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

 

©बिलासपुर से शैलेन्द्र बंजारे की रपट 


Back to top button