.

प्रदेश में आरक्षण का बिल पास कराने विधायक गुरुदयाल सिंह के नाम भीम रेजीमेंट के धर्मेंद्र गायकवाड ने सौंपा ज्ञापन | newsforum

नवागढ़ | भीम रेजीमेंट द्वारा राज्य सरकार में वर्तमान विधानसभा सत्र में आरक्षण एवं पदोन्नति में आरक्षण के लिए बिल लाकर पारित करने की मांग को लेकर नवागढ़ विधायक  गुरुदयाल सिंह बंजारे के नाम नवागढ़ अध्यक्ष भीम रेजीमेंट धर्मेंद्र गायकवाड ने ज्ञापन सौंपा।

 

विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे से इस ओर ध्यान आकर्षित कर विधानसभा में आरक्षण के मुद्दे को रखने का अनुरोध किया गया। जिससे sc-st  समाज के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रतिनिधित्व मिल सके।

 

इससे पहले राज्य सरकार ने इसके लिए पिगुआ कमेटी गठन किया है लेकिन कमेटी ने अभी रिपोर्ट पेश नहीं की है। भीम रेजीमेंट टीम छत्तीसगढ़ के हित के लिए बिल पास करने की मांग की है।

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट        


Back to top button