.

5 आसान उपाय जो बना सकते हैं पैरों को सुंदर और बेहद आकर्षक

रोजाना पैरों को साफ

हर कोई अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहता है, लेकिन उसके साथ-साथ अपने पैरों को भूल जाते हैं. पैरों को चमकदार बनाने के लिए आपको रोजाना पैरों को साफ करके ही सोना चाहिए. बॉडी लोशन या मॉइस्चराइजर को जरूर ही लगाना चाहिए.

कॉफी फुट स्क्रब

स्क्रब करके भी आप अपने पैरों का कालापन झट से निकाल सकते हैं. कॉफी फुट स्क्रब को पैरों पर लगाने से ही घर पर पार्लर जैसी चमक आ जाएगी.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को पैरों पर लगाकर आप फुट स्क्रब अच्छे से कर सकते हैं. टैनिंग को दूर करने के लिए भी ये काफी फायदेमंद माना जाता है. 

चीनी से स्क्रब

पैरों पर जमी डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालने के लिए आपको पैरों पर चीनी से स्क्रब करना चाहिए. स्क्रब से पैरों की स्किन हाइड्रेटेड रहती है.

बादाम और नारियल तेल

बादाम को पीसकर और नारियल तेल को मिलाकर भी अपने पैरों पर इसका अच्छे से फुट स्क्रब कर सकते हैं.  पैरों की मसाज भी आपको करना चाहिए.


Back to top button