.

बारिश के मौसम में कपड़ों पर लग गयी है फंगस ? इस तरह हटाएं फंगस के दाग | How to Remove Fungus Stains From Clothes

How to Remove Fungus Stains From Clothes : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Due to the moisture in the rainy season, it is very common for things to get moldy. Many times, due to the moisture remaining in the clothes, they also get moldy. Due to which black stains (Fungus stains on clothes) are formed on the clothes, which are not easily cleaned. In such a situation, by using some things, you can get rid of these stains on clothes at home. So let’s know about these things.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बारिश के मौसम में नमी के चलते चीजों में फंगस लगना बहुत ही आम बात है. कई बार कपड़ों में नमी रह जाने की वजह से इनमें भी फफूंद लग जाती है. जिसके कारण कपड़ों पर काले दाग (Fungus stains on clothes) बन जाते हैं, जो आसानी के साथ साफ नहीं होते हैं. ऐसे में कुछ चीजों का इस्तेमाल करके आप घर पर ही कपड़ों पर लगे इन दागों को छुड़ा सकते हैं. तो आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में. (How to Remove Fungus Stains From Clothes)

 

नींबू-नमक इस्तेमाल करें:

 

कपड़ों पर लगे फंगस के दाग छुड़ाने के लिए थोड़े से पानी में एक-दो नींबू का रस और दो-तीन चम्मच नमक मिलाकर इसका घोल तैयार कर लें. फिर कपड़ों को इस घोल में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और दागों को रगड़कर साफ करें. इसके बाद नार्मल तरह से कपड़ों को धो लें. (How to Remove Fungus Stains From Clothes)

 

सफेद सिरके की मदद लें:

 

फंगस के दाग छुड़ाने के लिए आप सिरका भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप आधा बाल्टी पानी लेकर इसमें एक कप सफेद सिरका मिक्स कर लें. इसके बाद कपड़ों को इस मिक्सचर में एक-दो घंटे के लिए भिगो कर रख दें. फिर रगड़कर कपड़े को साफ करें और आखिर में डिटर्जेंट से कपड़ों को धो लें. (How to Remove Fungus Stains From Clothes)

 

किंग सोडा से करें साफ:

 

कपड़ों से फंगस के दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा भी काम में आ सकता है. इसके लिए थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेकर इसमें कुछ बूंद पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को कपड़ों पर लगे दागों पर लगाकर बीस मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद रगड़कर कपड़े को साफ करें और वाशिंग पाउडर से नार्मल तरीके से धो लें. (How to Remove Fungus Stains From Clothes)

 

बोरेक्स पाउडर आएगा काम:

 

फंगस लगे कपड़ों को साफ करने के लिए आप बोरेक्स पाउडर की मदद भी ले सकते हैं. इसके लिए बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल आप डिटर्जेंट की जगह पर कर सकते है. बोरेक्स पाउडर एक तरह का केमिकल है जो दागों को रिमूव करने में मदद कर सकता है. (How to Remove Fungus Stains From Clothes)

 

अलमारी में रखें सिलिका जेल पाउच:

 

बारिश के दिनों में कपड़ों में फंगस न लगे इसके लिए आप सिलिका जेल पाउच का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप सिलिका जेल के पाउच को अलमारी में रखे कपड़ों के बीच रख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिलिका जेल के पाउच वह होते हैं, जो आपको नए फोन, पर्स, जूते-चप्पल जैसी चीजें खरीदने पर इनके डब्बों में मिलते हैं. दरअसल ये नमी को सोखने का काम करते हैं. (How to Remove Fungus Stains From Clothes)

 

नीम की पत्तियां रखें:

 

बरसात में कपड़ों को फंगस और बैक्टीरिया से बचाने के लिए आप नीम की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नीम की कुछ पत्तियों को साफ करके धूप में अच्छे से सुखा लें. फिर इन पत्तियों को अलमारी में रखे कपड़ों के बीच-बीच में डाल दें. इससे कपड़े फंगस और बैक्टीरिया से बचे रहते हैं. (How to Remove Fungus Stains From Clothes)

 

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

How to Remove Fungus Stains From Clothes

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

व्हीलचेयर पर बैठकर सड़क पार कर रहे थे चाचाजी, तभी हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख आँखों पर नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो… | Uncle’s Viral News

 


Back to top button