.

ऑनलाइन बुलेटिन : पके-गले केले का चेहरे पर करें ऐसे इस्तेमाल, स्किन को बनाये खूबसूरत और बेदाग | Banana Face Pack for Skin Care

Skin Care Tips : Banana Face Pack for Skin Care: नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Banana, rich in potassium, is considered an excellent source of vitamins and zinc. In such a situation, banana face pack can be helpful in getting rid of many skin problems. So let us know about the method of making banana face mask in skin care and some of its benefits, with the help of which you can make your skin naturally glowing and beautiful.(Banana Face Pack for Skin Care)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : पोटैशियम से भरपूर केले को विटामिन और जिंक का बेहतरीन स्रोत माना जाता है. ऐसे में केले का फेस पैक कई स्किन प्रॉब्लम्स से निजात दिलाने में मददगार हो सकता है. तो आइए जानते हैं स्किन केयर में केले का फेस पैस बनाने के तरीके और इसके कुछ फायदों के बारे में, जिसकी मदद से आप त्वचा को नेचुरली ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकते हैं.(Banana Face Pack for Skin Care)

 

डेली डाइट में ज्यादातर लोग केला खाना पसंद करते हैं. बेशक केले का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. लेकिन स्किन केयर के लिए भी केले का इस्तेमाल बेस्ट नुस्खा साबित हो सकता है. बता दें कि केले के साथ कुछ नेचुरल चीजों को मिलाकर लगाने से आप त्वचा की कई परेशानियों से निजात पा सकते हैं.(Banana Face Pack for Skin Care)

 

केला, खीरा और पपीते का फेस मास्क

 

ऑयली त्वचा से छुटकारा पाने के लिए केले, खीरे और पपीते का फेस मास्क लगाना काफी कारगर नुस्खा माना जाता है. इसे बनाने के लिए ½ केले को मैश कर लें. फिर इसमें ¼ खीरा और ¼ पपीता भी मैश करके डालें. सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. लगभग 15 मिनट तक सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. ऐसे में जहां केला त्वचा को पोषण देने का काम करता है. तो वहीं पपीता लगाने से त्वचा पर पिगमेंटेशन की परेशानी नहीं होती है.(Banana Face Pack for Skin Care)

 

केले और दही का फेस मास्क

 

केले और दही का फेस मास्क लगाकर आप त्वचा की झुर्रियों और फाइन लाइन्स से निजात पा सकते हैं. इसे बनाने के लिए ½ केला मैश कर लें. फिर इसमें 2 चम्मच दही डालकर पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को फेस और नेक पर अप्लाई करें. कुछ देर सूखने के बाद सादे पानी से फेस वॉश कर लें.(Banana Face Pack for Skin Care)

 

केला और नीम का फेस मास्क

 

केले और नीम का फेस पैक बनाने के लिए ½ केले को मैश कर लें. फिर इसमें 1 चम्मच नीम का पाउडर या पेस्ट डालें. साथ ही 1 छोटा चम्मच हल्दी भी मिक्स कर लें. सभी चीजों को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें. अब 20 मिनट बाद ताजे पानी से फेस वॉश कर लें. इससे चेहरे के कील-मुंहासे और दाग-धब्बे दूर होने लगेंगे.(Banana Face Pack for Skin Care)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Banana Face Pack for Skin Care

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Additional 10% Duty On Diesel Vehicles: Diesel Car खरीदना होगा और महंगा? Nitin Gadkari करने जा रहे ये बड़ा गंभीर काम…

 


Back to top button