राजश्री सद्भावना समिति के अक्षय नवरंग, अनिल चेलजर ने पौधरोपण कर जरूरतमंदों को वितरित किया सूखा राशन सामग्री | Newsforum
बिलासपुर | राजश्री सद्भावना समिति के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती शकुन शिव डहरिया के निर्देशानुसार मार्गदर्शन पर बिलासपुर से समिति के कार्यकारणी सदस्य अक्षय नवरंग व कार्यकारणी सदस्य अनिल चेलकर द्वारा बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेकसही में किया गया।
पौधरोपण उपरांत जरूरतमंद गरीब परिवार को सूखा राशन सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही समिति के सदस्यों और ग्रामवासियों द्वारा पर्यावरण के प्रति छाया व फलदार पौधे लगाकर गांव को हरा भरा बनने का संकल्प की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकरणी सदस्य अक्षय नवरंग, कार्यकारणी सदस्य अनिल चेलकर, गिरजा बाई चेलकर, रमेश चेलकर, ई विधान नवरंग, ओम प्रकाश चेलकर, दिलीप चेलकर, उमाशंकर सतनामी, रूपदास, अमृत कुमार, रामकिशुन्न यादव, अमर प्रकाश, राम कुमारी सतनामी, दसमत बाई चेलकर, सूकृता केवट, मंटोरा केवट, मीना यादव, शुकवारा बाई यादव, अमरीका यादव, शिवकुमारी केंवट, दिलीप चेलकर आदि उपस्थित थे।