.

अब बिना कार्ड के हाथ हिलाकर कर सकेंगे भुगतान, अमेजन लाया है डिजिटल पेमेंट का नया तरीका, जाने कैसे करता है काम | Amazon One

Amazon One : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Till a few years ago, the popular method of payment was cash, but then gradually started replacing it with cards. However, you could not use the card everywhere. After this, digital payment service like UPI was entered.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कुछ साल पहले तक पेमेंट का पॉपुलर तरीका कैश था, लेकिन फिर कार्ड से इसे धीरे-धीरे रिप्लेस करना शुरू किया. हालांकि, कार्ड का इस्तेमाल आप हर जगह नहीं कर सकते थे. इसके बाद एंट्री हुई UPI जैसे डिजिटल पेमेंट सर्विस की. (Amazon One)

 

कैसे काम करती है नई पाम पेमेंट टेक्नोलॉजी

Amazon One

अमेजन के अनुसार, कंपनी की नई पाम पेमेंट टेक्नोलॉजी के लिए हाथ की हथेली की विभिन्न विशेषताओं को पकड़ने के लिए कैमरों का उपयोग किया जाता है, जिसमें प्रमुख रूप से हथेली की रेखाओं और लकीरों को स्कैन किया जाता है. साथ ही नसों के पैटर्न को भी कैप्चर किया जाता है. इन “हथेली और नसों की फोटो” को तुरंत एन्क्रिप्ट किया जाता है और अमेजन वन के लिए कस्टम डिजाइन किए गए क्लाउड सर्वर में स्टोर किया जाता है. कंपनी का कहना है कि इस क्लाउड डाटा तक पहुंच कथित तौर पर “विशेष विशेषज्ञता वाले चुनिंदा AWS कर्मचारियों तक ही सीमित है.’ (Amazon One)

 

इस प्रोसेस को आसान भाषा में समझें तो हमारे फिंगरप्रिंट की तरह ही हमारे हाथों की लकीरें भी अलग-अलग होती हैं. वहीं इसकी क्लोनिंग करना भी आसान नहीं होता है. ऐसे में कैमरा और स्कैनर की मदद से पाम यानी हथेली को स्कैन किया जा सकता है. अमेजन अपनी नई पेमेंट सर्विस में इसी का इस्तेमाल करने वाला है. (Amazon One)

 

हाथ ही क्यों?

 

आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि अमेजन ने हाथ को पेमेंट मोड के लिए क्यों चुना. दरअसल, हमारे फिंगरप्रिंट कि तरह ही हमारा हाथ भी यूनिक होता है. यानी हर यूजर का पाम प्रिंट भी फिंगरप्रिंट की तरह अलग-अलग होता है. इसके अलावा हथेली को क्लोन करना भी आसान नहीं है. (Amazon One)

 

कैसे कर सकते हैं सेटअप?

 

अमेजन की नई पेमेंट सर्विस में केवल हाथ दिखाकर पेमेंट किया जा सकेगा. यह सर्विस फिलहाल कुछ ही अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध है. कंपनी जल्द ही इसे बाकी स्टोर्स और यूजर्स लिए शुरू कर सकता है. अगर आप प्राइम मेंबर्स हैं और वन पेमेंट इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके साथ डिस्काउंट भी मिलेगा. नई अमेजन वन पेमेंट के लिए आपको अमेजन वन कियोस्क पर रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में आपको अपने डेबिट कार्ड को टर्मिनल पर रखना होगा और रीडर के ऊपर हथेली को वेव करना होगा. इसके बाद फोन नंबर रजिस्टर करने के बाद प्रोसेस पूरा हो जाएगा. (Amazon One)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Amazon One

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बड़े काम के अंडे के छिलके, भूलकर भी ना करें फेंकने की गलती, जाने इसके अनसुने और चौंकाने वाले फायदे | Benefits of Egg Shells

 


Back to top button