.

बड़े काम के अंडे के छिलके, भूलकर भी ना करें फेंकने की गलती, जाने इसके अनसुने और चौंकाने वाले फायदे | Benefits of Egg Shells

Benefits of Egg Shells : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | After eating the egg, most of the people pick up its peel and throw it in the dustbin. But, these peels also have many benefits and they can also be used in different ways. These Eggshells are useful from cleaning to making face packs. So let’s know today how you can use egg shells.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अंडे को खाकर अधिकतर लोग इसके छिलके जस के तस उठाकर कूड़ेदान में डाल देते हैं। लेकिन, इन छिलकों के भी कई फायदे होते हैं और इनका इस्तेमाल भी अलग-अलग तरह से किया जा सकता है। ये Eggshells साफ-सफाई से लेकर फेस पैक बनाने तक में काम आते हैं। तो चलिए आज जानते हैं कि आप किस तरह से अंडे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Benefits of Egg Shells)

 

कीड़े को भगाएं

 

बरसात के मौसम में अक्सर ही घर में कीड़े-मकौड़े नजर आने लगते हैं। इन कीड़ों को घर से दूर रखने के लिए अंडे के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है।अंडे के छिलकों को तोड़कर इन्हें कीड़ों के ठिकानों पर रख दें इससे कीड़े भाग जाएंगे। (Benefits of Egg Shells)

 

पौधों में डालें

 

पौधों की मिट्टी में अंडे के छिलके डाले जा सकते हैं। इससे मिट्टी को पोषक तत्व और कैल्शियम जैसे खनिज मिलते हैं। खाद की तरह भी अंडे के छिलके इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं। इसके लिए आप अंडे के छिलके को जमा कर लें और मिक्सर में ग्राइंड करके एकदम बारीक कर लें। और इस पाउडर को 15 दिन में एक बार सभी पौधों की जड़ों में डाल दें। पौधे बहुत हेल्थी रहेंगे और अच्छे फूल देंगे। (Benefits of Egg Shells)

 

स्किन के लिए बनाएं स्क्रब

 

स्किन केयर में भी अंडे के छिलके शामिल किए जा सकते हैं। अंडे के छिलकों को पीसकर इसमें शहद डालें और स्क्रब की तरह चेहरे पर कुछ देर मलने के बाद धो लें। इससे डेड स्किन clear हो जाएगी। फैसपैक बनाएं अंडे के छिलकों से फेसपैक भी बनाया जा सकता है। इन छिलकों को पीसकर दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। (Benefits of Egg Shells)

 

दांतों को चमकाएं

 

पीले दांतों को साफ करने में इन छिलकों का कमाल का असर दिखता है। अंडे के छिलकों को पीसें और इस पाउडर में बेकिंग सोडा और नारियल का तेल डालें और पेस्ट बनाकर दांतों पर मलें।दांत फिर से चमकने लगेंगे। (Benefits of Egg Shells)

 

खुजली होगी दूर

 

एपल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका लें और इसमें कुछ अंडे के छिलके डाल लें। इस पानी को इरिटेटेड स्किन या खुजली हो रही त्वचा को आराम देने के लिए रूई से लगाया जा सकता है। (Benefits of Egg Shells)

 

बर्तन की सफाई

 

गंदे बर्तन साफ करने के लिए भी अंडे के छिलके काम में लाए जा सकते हैं। अगर बर्तन में कुछ जल गया है और जिद्दी गंदगी छूटने का नाम नहीं ले रही तो अंडे के छिलकों को तोड़कर गंदे बर्तन में डालें। इसमें थोड़ा गर्म पानी और डिश सोप मिला लें। आपको दिखेगा कि कुछ देर रखने पर ही बर्तनों की गंदगी हटने लगी है, अब इन बर्तनों को घिसकर साफ कर लें। (Benefits of Egg Shells)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Benefits of Egg Shells

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिल रहा है आईफोन 14, यहां से खरीदें, देखें डिटेल | iPhone 14

 


Back to top button