.

एप्पल, वनप्लस, सैमसंग, और गूगल: ए.आई. स्मार्टफोन युद्ध में शामिल

स्मार्टफोन के मामले में हमेशा कुछ नया चाहिए। अगर कुछ नहीं तो कम से कम स्मार्टफोन की डिजाइन में बदलाव होना चाहिए। किसी भी स्मार्टफोन की बिक्री के लिए नयापन होना जरूरी है, हालांकि डिजाइन, डिस्प्ले के मामले में काफी हद तक नयापन हो चुका है और इससे ज्यादा कुछ बचा नहीं है। वही प्रोसेसर के हिसाब से फोन की कीमत तय होती है। मतलब प्रोसेसर किसी भी स्मार्टफोन की सेल का सबसे कमजोर पहलू होता है।

AI के सहारे बिकेंगे फोन

हालांकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने स्मार्टफोन की बिक्री में नया मंत्र फूक दिया। Samsung Galaxy S24 ultra में कई सारे AI फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सर्कल टू सर्च और ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं, जो आपके भाषा की बंदिशों को तोड़ते हैं। मतलब अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती है, तो गैलेक्सी S24 Ultra आपकी लाइफ को आसान बना देगा। Samsung फोन में AI की एंट्री ने फोन बिक्री के नए दरवाजे खोल दिए हैं। यही वजह है कि सैमसंग के बाद वनप्लस और ऐपल जैसी कंपनियां इस रेस का हिस्सा हो चली हैं। मतलब आने वाले दिनों में आपको वनप्लस और ऐपल के स्मार्टफोन में AI फीचर्स दिए जा सकते हैं।

गगूल की बल्ले बल्ले

अगर स्मार्टफोन कंपनियों के बीच AI फीचर्स को लेकर होड़ मचती है, तो इसमें सबसे ज्यादा फायदा गूगल को होने वाला है, क्योंकि मौजूदा वक्त में सभी स्मार्टफोन कंपनियों में गूगल के एआई फीचर को रोलआउट किया जा रहा है। मतलब फोन कोई भी हो, लेकिन AI फीचर्स गूगल के होंगे। यह ठीक वैसे ही हैं, जैसे फोन किसी का हो, लेकिन एंड्रॉइड सिस्टम गूगल का होगा। साथ ही सभी फोन में गूगल सर्च मौजूद होगा।

Samsung S24 Ultra: AI फोटो एडिटिंग फीचर Magical, देखें वीडियो

देनी होगी एक्स्ट्रा कीमत

रिपोर्ट की मानें, तो फिलहाल गूगल ओन्ड AI सर्विस पूरी तरह से फ्री है, लेकिन 2 साल बाद करीब 2026 से स्मार्टफोन में AI फीचर्स के लिए आपको अलग से पैसे देने पड़ सकते हैं।

क्या यूजर्स को होगा फायदा?

फोन में AI की एंट्री से वाकई यूजर्स को फायदा होगा। हालांकि अगर आप फोन को बेसिक तौर पर इस्तेमाल करते हैं, तो शायद आपको कोई बड़ा फायदा नहीं होगा। लेकिन अगर आप वीडियो बनाते हैं, कंटेंट राइटिंग करते हैं और देश विदेश घूमने जाते हैं, तो आपको काफी फायदा होने वाला है।
सौरभ वर्मा के बारे में


Back to top button