.

कोरबा शिक्षा विभाग के जागरूकता कार्यक्रम में अतिथियों ने बताया कैसे बचें कोरोना से, जागरूकता गीत गाकर बढ़ाया आत्मविश्वास | Newsforum

कोरबा | कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा लगातार आयोजित किया जा रहा है। इसके जरिए विद्यार्थियों, पालकों व जिलेवासियों को कोरोना से बचने की सीख आमजन सुलभ भाषा में दी जा रही है। जिसका लाभ जिले वासियों को मिल रहा है। जिला शिक्षा विभाग की इस मुहिम में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं और इसका लाभ भी ले रहे हैं।

Geeta Devi Himkar, Korba

इसी क्रम में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा विभाग कोरबा के वर्चुअल कार्यक्रम में पाली विकासखंड अंतर्गत कलस्टर 13 प्राचार्य समूह पोड़ी लाफा द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम मार्गदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडेय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य लाफा के पी. बंजारे ने किया।

 

वर्चुअल कार्यक्रम के संयोजक विश्वनाथ कश्यप कलस्टर नोडल प्राचार्य 13 पोडी लाफा व मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य वीके सिंह सरगबुंदिया रहे। उन्होंने जिला शिक्षाधिकारी के मार्गदर्शन में संचालित हो रहे इस वर्चुअल कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनहित में ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। जिससे लोगों में जागरूकता आ सके। मुख्य अतिथि वीके सिंह ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने के पहले दिन से लेकर छठवें दिन तक की बातें विस्तार से बताई। उन्होंने यह भी बताया कि वे कैसा महसूस कर रहे थे और उनकी क्या हालत थी।

 

कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक श्री सिंह की बातों को ध्यान पूर्वक सुन रहे थे। उन्होंने अपनी बात रखते हुए यही भी बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने पर आपको मेंटली मजबूत रहने की आवश्यकता है और डॉक्टर द्वारा बताए गए दवा के साथ साथ अपने खान-पान में भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोरोना काल में फ्रिज का रखा हुआ सामान या तापमान से ठंडी वस्तुओं का सेवन नहीं करने की भी सलाह उन्होंने दी। उनके द्वारा कोरोना पर कविता प्रस्तुत किया गया।

 

विशिष्ट अतिथि राज्यपाल सम्मान से पुरस्कृत शिक्षक व कवयित्री श्रीमती गीता देवी हिमधर व आचार्य एवं हिंदी, छत्तीसगढ़ी, संस्कृत साहित्य सम्मान से सम्मानित कवि दीनदयाल यादव रहे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जय भारत इंग्लिश मीडिय हाईस्कूल कटघोरा की शिक्षिका, गाइडर व कवयित्री तथा काव्यमंच में सम्मानित द्रौपदी साहू रहीं।

 

शिक्षक व कवयित्री श्रीमती गीता देवी हिमधर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों को कोरोना से बचने के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इससे बचाव के लिए घर पर ही काढ़ा कैसे बनाया जाता है। उन्होंने विस्तार से काढ़ा बनाने की रेसिपी बताई, जिसे उपस्थित सभी जनों ने नोट किया। इसके बाद कवयित्री श्रीमती गीता देवी हिमधर ने कोरोना जागरूकता पर एक सुआ गीत प्रस्तुत की आकर्षक प्रस्तुति दी।

 

संचालन कर रही ममता सिंह राजपूत ने श्रीमती गीता देवी हिमधर को कोरबा जिले की गौरव “डायमंड लेडी” उपनाम से संबोधित किया।

 

विशिष्ट अतिथि बतरा हाईस्कूल प्राचार्य जेएस पैकरा, नियंत्रक पोड़ी व्याख्याता श्रीमती सारिका दुबे, महाबीर प्रसाद, चंद्रा व्याख्याता, लाफा तथा मंच संचालन सिल्ली व्याख्याता श्रीमती ममता सिंह राजपूत, बक्साही व्याख्याता श्रीमती रेखा चावरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन- विजय लक्ष्मी मिश्रा व्याख्याता हरनमुडी द्वारा किया गया।

 

कोरोना जागरूकता कार्यक्रम में कर्नाटक हावेरी से चितरंजन चौहान भी जुड़े हुए थे। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों की बातों को सुना और कोरोना जागरूकता विषय पर बहुत ही गहन और रोचक गीत उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ मीटिंग में जुड़े बच्चों ने भी कोरोना पर गीत की आकर्षक प्रस्तुति दी।

 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना जागरूकता के साथ-साथ बच्चों, पालकों एवं शिक्षकों को चिंता मुक्त करना था। इसलिए कार्यक्रम में कवियों को आमंत्रित किया गया।


Back to top button