.

कोरोना रोकथाम हेतु शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय द्वारा घर-घर जाकर B1 व B2 में एकत्र की जा रही जानकारी | Newsforum

कोरबा | जिले में बढ़ती कोरोना को रोकने संबंधी कलेक्टर कोरबा द्वारा हर प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके तहत जिले के शिक्षकों द्वारा लगातार जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

जिलेभर में active सर्विलांस द्वारा घर-घर जाकर कोरोना रोकथाम हेतु प्रपत्र B1 में 15 कॉलम की जानकारी एकत्र की जा रही हैं। इसके साथ ही शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर B2 प्रपत्र भी भरे जा रहे हैं।

 

इसी क्रम में मीडिल स्कूल आमापाली के उच्चवर्ग शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय, ओम प्रकाश पारिख, वृंदा कंवर, प्रिसिल्ला टोप्पो, देवेस्वेरी खंडेल द्वारा ग्राम पंचायत तिलकेजा के ग्राम आमापाली में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।

 

साथ ही लोगों को कोरोना के रोकथाम व टीकाकरण कराने संबंधी जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। ताकि शत-प्रतिशत टीकाकरण हो सके।


Back to top button