.

बार-बार बिस्तर से हट जाती है बेडशीट! आज से ही लगाएं ये 3 जुगाड़, हफ्ते भर सेट रहेगी चादर, यहां देखें आसान तरीके | How To Make A Bed Perfectly

How To Make A Bed Perfectly : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | If there are children in your house, then the sheets get scattered every once in a while and the bed needs to be fixed again and again. If you are tired of fixing the bed sheet all day, then we have come up with 3 such easy ways, with the help of which you can keep your bed clean all the time. With the help of these tricks, your bedsheet will always remain set. Let us know how you can lay a bed sheet like a hotel bed to keep the bed of the house always perfect.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आपके घर में बच्‍चे हैं तो हर कुछ देर में चादर बिखर ही जाते हैं और बेड को बार-बार ठीक करने की जरूरत पड़ती है. अगर आप दिनभर चादर को ठीक करते करते उक्‍ता गए हैं तो हम लेकर आए हैं 3 ऐसे आसान तरीके, जिसकी मदद से आप अपने बेड को हर वक्‍त क्‍लीन रख सकते हैं. इन ट्रिक्‍स की मदद से आपकी बेडशीट हमेशा सेट बनी रहेगी. आइए जानते हैं कि आखिर होटल के बेड की तरह आप घर के बेट को हमेशा परफेक्‍ट रखने के लिए किस तरह बेड शीट बिछा सकते हैं. (How To Make A Bed Perfectly)

 

बेडशीट को परफेक्‍ट रखने के तरीके

 

सबसे पहले तो आप जब भी बेड शीट खरीदें तो उन्‍हें बेड से 1 या 2 साइज बड़ा खरीदें. इससे उन्‍हें टक करने में आसानी होगी. क्‍योंकि अगर आपकी बेडशीट छोटी होगी तो आप कितना भी टक कर दें ये निकलती ही रहेगी. बड़ी बेडशीट लगाने से वे लंबे समय तक बेड पर अच्‍छी तरह से बिछी रहेगी और ना उन पर सिलवटें आएंगी और ना ही ये बार बार बाहर निकलेंगी. (How To Make A Bed Perfectly)

 

पहला तरीका

 

आप सबसे पहले बेडशीट को गद्दे पर बिछाएं. अब पैर के एरिया वाली चादर को अच्‍छी तरह से टक कर दें. अब बेड के दाहिने तरफ आएं और कॉर्नर की चादर को इस तरह उठाएं जैसे हम किताब में कवर लगाते हैं. एक हाथ से चादर का किनारा अंदर की तरफ दबाएं और दूसरे हाथ से चादर के आगे के हिस्‍से को उठाकर रखें. जब किनारे का हिस्‍सा टक हो जाए तो बचे हिस्‍से को खींचते हुए प्‍लेट बनाकर गद्दे के नीचे खींचकर टक कर दें. इसी तरह चारों कॉर्नर आप सेट करें. होटलों में ये ही तरीका अपनाया जाता है. इस तरह ये चादर अब निकलेगा नहीं. (How To Make A Bed Perfectly)

 

दूसरा तरीका

 

ये तरीका बेहद आसान है और इसे कई घरों में अपनाया जाता है. अगर आपकी चादर बार बार निकल जाती है तो आप अपने चादर के चारों पर हिस्‍से पर एक गांठ बांध लें. अब चादर को बेड पर फैलाएं और कॉर्नर को गांठ वाले हिस्‍से को खींचते हुए बेड के गद्दे के नीचे दबाएं. अब अच्‍छी तरह से बेड शीट को स्‍प्रेड कर दें. ऐसा करने से चादर फिक्‍स हो जाएगी. (How To Make A Bed Perfectly)

 

तीसरा तरीका

 

आप गद्दे से थोड़ी बड़ी बेडशीट लें और इसे अच्‍छी तरह से बेड पर फैला लें अब सिरहाने से गद्दे के अंदर चादर को टक कर लें. अब गद्दे के कॉर्नर पर आप देखेंगे कि चादर बहुत अधिक बचा हुआ दिख रहा है. अब इसे खींचते हुए गद्दे के काफी करीब नॉट बांध दें. अब गद्दे को हल्‍का उठाएं और नॉट को खींचकर इसके अंदर दबा दें. इसी तरह चारों तरफ से चादर सेट कर लें. (How To Make A Bed Perfectly)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

How To Make A Bed Perfectly

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मानसून में नींबू और हल्दी से तैयार करें ये सुपरड्रिंक, इम्यूनिटी होगी बूस्ट, यहां देखें बनाने का तरीका | How to Make Lemon Turmeric Drink

 


Back to top button