.

मानसून में नींबू और हल्दी से तैयार करें ये सुपरड्रिंक, इम्यूनिटी होगी बूस्ट, यहां देखें बनाने का तरीका | How to Make Lemon Turmeric Drink

How to Make Lemon Turmeric Drink : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | A drink prepared with lemon and turmeric can help keep you healthy during the rainy season. Everyone wants to start his day with a healthy drink. In the rainy season, the need for immunity-boosting drinks increases considerably. Due to immunity week in this season, the risk of seasonal diseases increases considerably. In such a situation, by drinking a drink prepared from immunity booster lemon and turmeric rich in anti-bacterial and anti-inflammatory properties, you can avoid seasonal diseases by keeping yourself healthy.(How to Make Lemon Turmeric Drink)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : रैनी सीजन में नींबू और हल्दी से तैयार ड्रिंक आपको सेहतमंद रखने में मदद कर सकता है. हर कोई चाहता है कि उसके दिन की शुरुआत हेल्दी ड्रिंक के साथ हो. बारिश के मौसम में तो इम्यूनिटी बढ़ाने वाले ड्रिंक्स की जरूरत काफी बढ़ जाती है. इस सीजन में इम्यूनिटी वीक होने से मौसमी बीमारियों का रिस्क काफी बढ़ जाता है. ऐसे में इम्यूनिटी बूस्टर नींबू और एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फामेटरी गुणों से भरपूर हल्दी से तैयार ड्रिंक पीने से आप खुद को हेल्दी रखकर सीजनल डिजीज से बच सकते हैं. (How to Make Lemon Turmeric Drink)

 

बारिश के मौसम में सर्दी-जुकाम होना भी आम होता है, ऐसे में नींबू-हल्दी से तैयार ड्रिंक काफी कारगर हो सकता है. ये ड्रिंक नियमित पीने से शरीर को अन्य फायदे भी मिलते नजर आएंगे.

 

नींबू-हल्दी का हेल्थ ड्रिंक बनाने का तरीका

 

नींबू और हल्दी का ड्रिंक बनाने के लिए 1 चम्मच नींबू का रस और 1/2 चम्मच हल्दी लें. अब एक बर्तन में एक गिलास पानी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें. जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें हल्दी और नींबू रस डालकर दोनों को लगभग 30 सेकंड तक गर्म होने दें. इसके बाद गैस बंद कर दें. अब नींबू-हल्दी ड्रिंक को एक गिलास में ट्रांसफर करें और गुनगुना होने के लिए छोड़ दें. जब ड्रिंक गुनगुना रह जाए तो आप इसे पी सकते हैं. सुबह खाली पेट नींबू-हल्दी का ड्रिंक पीना काफी लाभकारी हो सकता है. (How to Make Lemon Turmeric Drink)

 

नींबू-हल्दी के फायदे

 

1. सूजन –

 

विटामिन सी से भरपूर नींबू और हल्दी दोनों में ही एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो कि शरीर में किसी बीमारी की वजह से आने वाली सूजन को कम करने में असरदार हो सकते हैं. हेल्थलाइन के मुताबिक इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं जो कि कई अन्य बीमारियों में भी लाभकारी होते हैं. (How to Make Lemon Turmeric Drink)

 

2. डाइजेशन –

 

बहुत से लोग डाइजेशन को सुधारने के लिए सुबह गुनगुना नींबू पानी पीना पसंद करते हैं. नींबू पानी में हल्दी को मिलाकर पीने से ये कॉम्बिनेशन पेट के लिए और लाभकारी हो जाता है. नींबू-हल्दी वाला ड्रिंक पीने से बदहजमी, गैस जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है. (How to Make Lemon Turmeric Drink)

 

3. डिटॉक्सिफिकेशन –

 

शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को समय-समय पर निकालते रहना जरूरी होता है, नहीं तो ये कई बीमारियों की वजह बन सकते हैं. नींबू-हल्दी का सेवन शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में मददगार होता है. नींबू और हल्दी से तैयार हेल्थ ड्रिंक काफी लाभकारी होता है. (How to Make Lemon Turmeric Drink)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

How to Make Lemon Turmeric Drink

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा, इतने वर्किंग डे पर हो सकता है बड़ा फैसला | Employees Working Days

 


Back to top button