.

अब इन लोगों को नहीं देना पड़ेगा टैक्स, केंद्र सरकार ने नया आदेश किया जारी | Income Tax Department

Income Tax : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Many rules related to income tax are also going to change in the new financial year. These changes were proposed in the Union General Budget presented on February 1. At the same time, an important step has been taken by the Modi government. Through this step, the Modi government has done the work of providing relief to crores of people of the country. With this, people are going to get tax exemption.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : नये वित्त वर्ष में इनकम टैक्स से जुड़े कई नियम भी बदलने वाले हैं. एक फरवरी में पेश केंद्रीय आम बजट में इन बदलावों का प्रस्ताव किया गया था. वहीं इस बार मोदी सरकार की ओर से एक अहम कदम उठाया गया है. इस कदम के जरिए देश के करोड़ों लोगों को मोदी सरकार ने राहत देने वाला काम किया है. इससे लोगों को टैक्स में छूट मिलने वाली है. (Income Tax)

Income Tax Department

सरकार का ऐलान

 

दरअसल, इस साल फरवरी के महीने में बजट 2023 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अहम ऐलान किया था. इस ऐलान के जरिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से नए टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स छूट को बढ़ाते हुए सात लाख रुपये कर दिया था. इसके साथ ही सीतारमण ने कहा कि जिन लोगों की सालाना इनकम 7 लाख रुपये तक है उन्हें अब टैक्स नहीं देना होगा. (Income Tax)

 

राहत देने का काम

 

ऐसे में मोदी सरकार ने बताया कि अगर अब कोई नए टैक्स रिजीम से टैक्स दाखिल करता है तो टैक्सपेयर्स को सात लाख रुपये सालाना की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. पहले यह सीमा 5 लाख रुपये सालाना थी. टैक्स छूट को बढ़ा देने से मोदी सरकार की ओर से देश के करोड़ों लोगों को राहत देने का काम किया गया है. (Income Tax)

 

स्टैंडर्ड डिडक्शन

 

इसके साथ ही अब नए टैक्स रिजीम में लोग स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा भी उठा सकते हैं. वेतनभोगी और पेंशनर्स अब नए टैक्स रिजीम से टैक्स दाखिल करते हैं तो उन्हें 50 हजार रुपये का अतिरिक्त बेनेफिट मिलेगा. ऐसे में लोगों को नए टैक्स रिजीम में सात लाख रुपये सालाना की कमाई के बाद 50 हजार रुपये की छूट स्टैंडर्ड डिडक्शन के तहत भी हासिल होगी. (Income Tax)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

चुनाव से पहले केंद्र सरकार 35 करोड़ लोगों को देगी बड़ा तोहफा | Ayushman Bharat

 


Back to top button