.

बेमेतरा : नगर पंचायत मारो के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन, नगर पंचायत देवकर के वार्ड 7 में होगा उप निर्वाचन | newsforum

बेमेतरा | छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पंचायत मारो में आम निर्वाचन 2021 एवं देवकर वार्ड क्र.7 में उप निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षण करने के संबंध में जारी कार्यक्रम अनुसार मारो एवं देवकर में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 1 मार्च 2021 को किया गया।

 

निर्वाचक नामावली कार्य के लिए आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक बी.बी.पंचभाई, अपर कलेक्टर दुर्ग ने गत दिवस नगर पंचायत मारो का भ्रमण कर निर्वाचक नामावली की तैयारी संबंधी कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। स्थानीय निर्वाचक शाखा बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिनका नाम विधानसभा निर्वाचन की प्रचलित निर्वाचक नामावली में है, किन्तु नगर पालिका का निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन में छूट गया है या जिनका नाम गलत वार्ड में प्रकाशित हो गया हो वे प्रारूप क में आवेदन प्राधिकृत कर्मचारी के समक्ष कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

जिनका विवरण निर्वाचक नामावली में त्रुटिपूर्ण हो, वे प्रारूप ख में तथा किसी मतदाता अथवा स्वयं के निर्वाचक नामावली में नाम होने पर आपत्ति हो तो उसके विलोपन हेतु प्रारूप ग में आवेदन कर सकते है। दावा आपत्ति अंतिम तिथि 9 मार्च 2021 को दोपहर 3 बजे तक नगर पंचायत कार्यालय मारो एवं देवकर में की जा सकती है।

 

यदि किसी मतदाता का नाम नगर पालिका की प्रांरभिक प्रकाशित निर्वाचक नामावली एवं विधानसभा की प्रचलित निर्वाचक नामावली, दोनों में नही है तो पहले विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाकर प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 13 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

 

प्रारंभिक निर्वाचक नामावली के अनुसार नगर पंचायत मारों में कुल 4428 मतदाता है, जिसमें 2249 पुरूष एवं 2179 महिला है। इसी प्रकार नगर पंचायत देवकर के वार्ड 7 में प्रारंभिक मतदाता संख्या 302 है, जिसमें 145 पुरूष एवं 157 महिला है। प्रारूप क, ख, ग में प्राप्त दावा/आपत्ति का निराकरण 13 मार्च तक तथा प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण 16 मार्च 2021 तक किया जावेगा।

 

दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि, निराकण आदेश पारित होने के पांच दिवस के भीतर होगी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 26 मार्च 2021 को किया जावेगा।

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट          


Back to top button