.

भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने गिरौदपुरी सोनाखान का किया भ्रमण l ऑनलाइन बुलेटिन

बलौदाबाजार l (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) l एक दिवसीय बलौदाबाजार दौरा पर 10/01/2022 को भीम आर्मी बलौदाबाजार जिला कमेटी के साथ पवित्र धाम बाबा गुरुघासीदास जी के जन्म स्थान गिरौदपुरी में जाकर नमन किया उसके बाद भीम आर्मी बलौदाबाजार जिला कमेटी के साथ खुले आसमान के नीचे चट्टान में बैठकर सोशलडिस्टेंस का पालन करते हुए भीम आर्मी बलौदाबाजार की टीम को गाईड लाइन किया।

उन्होंने जल्द से जल्द पूरे बलौदाबाजार के सभी विधानसभा और सभी ब्लाकों में भीम आर्मी को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश किया। खराब मौसम की वजह से कम समय में मीटिंग लिया उसके बादल प्रदेश अध्यक्ष मान राजकुमार जांगड़े जी जिला अध्यक्ष राजेंद्र गृतलहरे, जिला उपाध्यक्ष द्वारिका भारती व पूरे जिला एवं प्रदेश कमेटी के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े जी शाम करीब 5 बजे सोनाखान के लिए रवाना हुए। करीब 5-30 बजे शाहिद वीरनारायण सिंह दिवान जी के जन्म साथ सोनाखान पहुंचे।

प्रदेश अध्यक्ष मान जांगडे जी सोनाखान पहुंचकर सर्वप्रथम शाहिद वीरनारायण सिंह दिवान जी के शाहिद स्मारक गया वहां शाहिद वीरनारायण सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित किया।

वही पर उनके परिवार के 8वां पीढ़ी के युषमेन्द्रसिंह दिवान मौजूद था। जिसने भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष मान राजकुमार जांगडे जी को शाहिद वीरनारायण सिंह जी के स्मारक के संग्रहालय का भ्रमण कराया तदुउपरांत रात करीब 8 बजे शाहिद वीरनारायण सिंह दिवान जी के 5 से 8 पीढ़ी तक के उनके परिवार से मिलकर हाल चाल जाना शाहिद वीरनारायण सिंह जी का 5 वां पीढ़ी का नाम हरियरसिंह दिवान पत्नी जिराबाई दिवान जिनका पेंशन बना है लेकिन लाइफ सर्टिफिकेट जमा नही होने के कारण अभी रुका है।

6वां पीढ़ी का नाम-रामसिंह दिवान और पत्नी मोहरबाई दिवान।,7 वां पीढ़ी के परिवार का नाम राजेन्द्रसिंह दिवान और 8वां पीढ़ी के परिवार का नाम युषमेंद्रसिंह दिवान महान क्रांतिकारी शाहिद वीरनारायण सिंह दिवान के इन 4 पीढ़ी परिवार को सन 2004 में भाजपा की सरकार रमनसिंह ने घोषणा किया था।

जिसे सन 2006 में सभी 9 परिवार को 5-5 एकड़ जमीन दिया खेतीबाड़ी कर जीवनयापन करने के लिए लेकिन जमीन दिया भी तो जंगल जमीन जो कृषि कार्य करने योग्य नही हैं। भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष मान राजकुमार जांगड़े जी को शाहिद वीरनारायण सिंह दिवान जी के परिवार के वरिष्ठ राजेन्द्रसिंह दिवान ने बताया कि 47% आदिवासी बाहुल्य है।

हम आदिवासियों का सुनने वाला कोई नही है। प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने बताया कि हमारा भीम आर्मी परिवार आप लोगों के साथ है। किसी भी प्रकार की समस्या आती है आज के बाद तो भीम आर्मी को याद करना हम प्रहरी बनकर आप लोगों की रक्षा करेंगे। परिवार को इतना कहकर प्रदेश अध्यक्ष अपनी भीम आर्मी के टीम के साथ सोनाखान से अपने घर के लिए रवाना हो गए।


Back to top button