.

भीम आर्मी ने तिरंगे के सम्मान में राज्यपाल के नाम रायपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी | ऑनलाइन बुलेटिन

रायपुर | [ छत्तीसगढ़ बुलेटिन ] | राजधानी रायपुर के डॉ. आंबेडकर चौक के राष्ट्र ध्वज तिरंगे में पिछले 2 से 3 वर्षों से अशोकचक्र नहीं लगा है, जिससे राष्ट्र ध्वज अधूरा है। 22 जुलाई सन 1947 के दिन संविधान सभा ने तिरंगे को भारत के राष्ट्र ध्वज के रूप में स्वीकार किया था और राष्ट्र ध्वज के निर्माताओं ने जब तिरंगे का अंतिम रूप दिया तो ध्वज के बीचो-बीच पूरे सम्मान के साथ अशोकचक्र को स्थापित किया था।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डॉ. आंबेडकर चौक में लगे तिरंगे झंडे में अशोकचक्र का ना होना राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करता है। साथ ही डॉ. आंबेडकर चौक स्थित संसद भवन भी जर्जर हो रहा है, जिसका सौंदरिकरण भी अतिआवश्यक है। जिसका सुधार कराने के लिए भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े रायपुर जिला टीम के साथ राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन सौंपने के एक सप्ताह के भीतर रायपुर के डॉ. आंबेडकर चौक स्थित तिरंगे झंडे में अशोकचक्र नहीं लगाने के साथ ही डॉ. आंबेडकर चौक का सौंदर्यीकरण नहीं होने पर ज्ञापन के माध्यम से भीम आर्मी ने एक सप्ताह बाद रायपुर के आंबेडकर चौक में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

भारत के राष्ट्र ध्वज तिरंगे के सम्मान में ज्ञापन छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम अनुसुइया उइके के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े, प्रदेश सलाहकार प्रमोद वासनिक, रायपुर जिला अध्यक्ष दुजकुमार भास्कर, जिला उपाध्यक्ष विजय मेश्राम, जिला महासचिव दिलहरण लहरे, जिला सचिव नीरज वर्मा, जिला कार्यकरणी संजय नायक, हेमंत खूंटे जिला मीडिया प्रभारी ताराचंद सेन सहित बड़ी संख्या में प्रदेशभर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

रायपुर स्थित डॉ. आंबेडकर चौक, जहां पर लगे राष्ट्र ध्वज पर अशोक चक्र नहीं बना है।

 

 


Back to top button