.

घर बैठे शुरू करें ये स्माल बिसनेस, हर सीजन में रहती है डिमांड, होगी जबरदस्त कमाई… | Small Business Ideas

Small Business From Home : नई दिल्ली | [बिजनेस आइडिया बुलेटिन] | If you want to start a business sitting at home, then we are giving you many business ideas. Which you can start according to your hobby. These are such business ideas. Those women can also start earning cobbler sitting at home. You can try your hand at many business like pickling business, tiffin service, food blog, sitting at home. You can start pickle making business sitting at home. In this initially you have to invest Rs 10,000. In this, you can easily earn at least Rs 30,000-3,500 monthly and lakhs of rupees annually in a month.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : घर बैठे अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको कई बिजनेस आडिया दे रहे हैं। जिसे आप अपनी शौक के मुताबिक, शुरू कर सकते हैं। ये ऐसे बिजनेस आडिया हैं। जिन्हें महिलाएं भी घर बैठे शुरू कर मोची कमाई कर सकती हैं। आप घर बैठे अचार बनाने का बिजनेस, टिफिन सर्विस, फूड ब्लॉग, जैसे कई बिनजेस में हाथ आजमा सकते हैं। अचार बनाने का बिजनेस आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं। इसमें शुरू में आपको 10,000 रुपये का निवेश करना होगा। इसमें आप एक महीने में कम से कम 30,000-3,500 रुपये मासिक और लाखों रुपये सालाना आराम से कमा सकते हैं। (Small Business From Home)

 

अचार बनाने का बिजनेस :

 

आप अचार को ऑनलाइन, थोक बाजार, रिटेल मार्केट या रिटेल चेन को बेच सकते हैं। किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की कई स्कीम हैं, जिसमें इसका फायदा उठाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 900 वर्ग फुट का एरिया होना जरूरी है। अचार तैयार करना, अचार सुखाना, अचार को पैक करने के लिए खुली जगह की जरूरत होती है। (Small Business From Home)

 

टिफिन सर्विस का बिजनेस :

 

टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसे घर की महिलाएं भी कर सकती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए भारी-भरकम रकम की जरूरत नहीं है। टिफिन सर्विस देश के हर बड़े शहरों में है। यह बिजनेस दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इसमें आपको हर हफ्ते से लेकर हर दिन का मैन्यू तैयार करना होगा। आजकल हेल्‍दी और घर जैसा खाने की तलाश हर किसी को रहती है। (Small Business From Home)

 

शहरी लाइफस्टाइल और नौकरी की भागदौड़ में लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वे अपने लिए बेहतर खाना बना सकें। इस मौके का फायदा आप Tiffin Service शुरू कर उठा सकते हैं। ऐसे लोग जिनके पास पैसों की कमी नहीं है लेकिन खाना बनाने का समय नहीं मिलता। उन्‍हें आप अच्‍छा खाना देकर मोटी रकम कमा सकते हैं।

 

योग प्रशिक्षक :

 

योग ट्रेनर की मांग तेजी से बढ़ी है। ऐसा इसलिए कि योग से आप कई तरह की बीमारी और टेंशन से छुटकारा पा सकते हैं। योग को सभी स्ट्रेस बस्टर तकनीकों से बेहतर माना जाता है और दुनियाभर में इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिला है। योग प्रशिक्षकों की भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी अधिक डिमांड हैं। इसे बिजनेस के तौर पर करने पर आपको कोई निवेश भी नहीं करना होगा। हां, आपके पास योग का ज्ञान होना जरूरी है। (Small Business From Home)

 

फूड ब्लॉग का बिजनेस :

 

आपने देखा होगा कि जब आपके घर में कोई खाना बनता है तो एक स्वादिष्ट सुगंध आपके नाक में आती है। आखिर यह स्वादिष्ट भोजन कैसे बनता है। इसके लिए एक ब्लॉग बनाकर लिख सकते हैं। घर बैठे कई महिलाएं फूड ब्लॉगिंग के जरिए लाखों रुपये कमा रही हैं। ऐसे में अगर कोई हाउसवाइफ काम करना चाहती हैं तो वह फूड ब्लॉगिंग का बिजनेस शुरू करके हर महीने एक मोटी कमाई कर सकती हैं।

 

मिनरल वाटर सप्लायर :

 

यह बिजनेस 10 हजार रुपए में शुरू हो सकता है। किसी भी सीजन में इस बिजनेस की डिमांड कम नहीं होती। यह बिजनेस आप घर बैठे भी कर सकते हैं। इसके लिए दो लोगों की जरूरत होगी। पानी की बोतल को सप्लाई करने के पहले आपको सिर्फ फोन पर ऑर्डर की बुकिंग लेनी होगी। इस बिजनेस में नकद पेमेंट के चलते मुनाफा पहले महीने से ही मिलने लगता है। (Small Business From Home)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Small Business Ideas

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मानसून में ऐसे लगायें झड़ते बालों पर लगाम, अपनायें ये 5 टिप्स… | Hair Care Tips

 


Back to top button