.

महाशिवरात्रि के दिन होगा शिव- पार्वती मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम l ऑनलाइन बुलेटिन

साईं मंदिर में बाबाजी का दुग्ध अभिषेक, साईं श्रृंगार, आरती, भांग,शरबत एवं प्रसाद वितरण भी होगा

बिल्हा / बिलासपुर l (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) l जिले के विकासखंड के क्षेत्र में आने वाला चकरभाटा कैंप में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर प्रांगण श्री सिद्ध साईं मंदिर वार्ड क्रमांक 14 में भगवान शिव एवं माता पार्वती के मंदिर निर्माण का कार्यक्रम श्रृंखलाबद्ध तरीके से सहसम्मान कराने का सुखद एवं शुभ स्थापना के लिए आयोजन की रूपरेखा निर्धारित हुई।

 

महाशिवरात्रि के पावन पर्व की अविस्मरणीय संध्या श्रवण कुमार दुबे बरेली वाले समुद्र शास्त्र विद्वान के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न होगा। जिसमें इस शुभ अवसर पर सुबह 8:30 बजे साईं बाबा का दुग्ध अभिषेक 8.45 साईं बाबा का शृंगार 9 बजे साईं बाबा जी की धूप आरती तथा 9 बजे शुभ मुहूर्त पर भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन का विधिवत कार्यक्रम मंदिर समिति के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न होगा।

 

इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ के भक्ति एवं गुणगान से सराबोर शरन भजन अमृत का कर्णप्रिय गीत भजन श्रवण कराए जाने के साथ-साथ प्रसाद स्वरूप भांग शरबत एवं शिव कृपा प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा।

 

उक्ताशय की जानकारी समिति के प्रबंधक दीपक वाधवानी एवं समिति के सदस्यों के द्वारा दी गई और उन्होंने कहा कि इस महाशिवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाने तथा शिव भक्ति के सिमरन लीन होने स्तुति उपासना से युक्त हो शिव कृपा का आशीर्वाद लेने वह इस पुनीत बेला को सफल बनाने की पुरजोर अपील भी दीपक वाधवानी के द्वारा किया गया।

 

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट


Back to top button