.

रिज़र्व बैंक का बड़ा ऐलान! UPI लेनदेन पर लगाया रोक

UPI इनेबल्ड ऐप जैसे फोनपे, गूगल पे, BHIM से ऑनलाइन लेनदेन नहीं हो पा रहा है, जिसे लेकर यूपीआई यूजर्स काफी परेशान हैं। इसे लेकर यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत कर रहे हैं। यूजर्स की शिकायत है कि वो यूपीआई पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इससे पहले पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक लगा दी गई थी। ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट के लेकर यूजर्स के बीच डर बैठ गया है।

क्या है मामला?

रिपोर्ट की मानें, तो कई बैंकिंग सर्वर डाउन हो गए हैं, जिसकी वजह से यूपीआई समेत अन्य बैंकिंग सर्विस कुछ वक्त के लिए ठप हो गई थीं। जिन बैंकों के सर्वर डाउन हुए थे, उसमें एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं, क्योंकि बैंकिंग सर्विल ठप हुए थे, ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट सर्विस यूपीआई पर भी असर देखने को मिल रहा है।

पैसे ट्रांसफर करने में आ रही दिक्कत

Downdetector वेबसाइट की ओर से यूपीआई सर्विस के ठप होने की सूचना को कंफर्म किया गया है। रिपोर्ट की मानें, तो कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक यूजर्स को यूपीआई सर्विस ठप होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से उन्हें पैसों के लेनदेन में इश्यू आ रहा है।

सर्वर बिजी होने का इश्यू

हालांकि इस मामले में किसी बैंक या फिर एनपीसीआई की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि कई बैंक यूजर्स यूपीआई पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि जब हमने एचडीएफसी बैंक से लिंक्ड यूपीआई बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने चाहे, तो उस वक्त भी मेंटिनेंस और सर्वर बिजी होने का इश्यू आया था।


Back to top button