.

जिओ का बड़ा धमाल! मुफ्त में देगा हाई स्‍पीड स्‍पीड इंटरनेट डिवाइस, एयरटेल को टक्कर… | Jio Airfiber

Jio Airfiber : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Reliance Industries introduced the Jio AirFiber service at the AGM held last year. It is clear from its name that this service will provide fiber like facility to the users wirelessly. For this, the company will use 5G antenna. Users can get speeds of up to 1Gbps on Jio AirFiber. However, no official date has been revealed for the launch of this service. If reports are to be believed, the company may launch this service soon. This service will be launched in a month or two.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Jio AirFiber सर्विस को पिछले साल हुई AGM में पेश किया था. इसके नाम से ही साफ है कि ये सर्विस यूजर्स तक फाइबर जैसी सुविधा वायरलेस तरीके से पहुंचाएगी. इसके लिए कंपनी 5G एंटीना का इस्तेमाल करेगी. Jio AirFiber पर यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड मिल सकती है. हालांकि, इस सर्विस की लॉन्चिंग की कोई आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही इस सर्विस को लॉन्च कर सकती है. ये सर्विस एक या दो महीने में लॉन्च होगी. (Jio Airfiber)

 

5G से कमाई करने की पहली कोशिश

 

खबर के मुताबिक, डेटा टॉप पैक के बाद 5G से कमाई करने का यह जियो की पहली मुख्य कोशिश होगी. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, एक जानकार व्यक्ति ने कहा कि हमें आगामी एजीएम (वार्षिक आम बैठक) के दौरान घोषणा सुनने को मिल सकती है. परंपरागत रूप से, Jio ने बड़े ऑफर के साथ नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं और यह अलग नहीं हो सकता है. (Jio Airfiber)

 

कस्टमर ट्रायल शुरू

 

खबर है कि रिलायंस जियो ने उन शहरों में कस्टमर ट्रायल शुरू कर दिया है जहां उसका 5जी रोलआउट पूरा हो चुका है और स्टैबल हो गया है. इसने लॉन्च की तैयारी के लिए घरेलू वातावरण में ट्रायल के लिए कर्मचारियों सहित सलेक्टेड यूजर्स को डिवाइस भी भेजे हैं, जो कि इसके जानकार हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, Jio का FWA डिवाइस कैरियर एग्रीगेशन टेक्नीक का इस्तेमाल करेगा जो अलग-अलग 5G एयरवेव्स का इस्तेमाल करके डेटा पाथवे बनाता है. इसके लिए 700 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26GHz पिछले साल की नीलामी में टेल्को द्वारा अधिग्रहित किया गया था. (Jio Airfiber)

 

एयरटेल पहले उतार चुकी है डिवाइस

 

भारती एयरटेल ने अपनी FWA पेशकश – एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर दो शहरों मुंबई और दिल्ली में इसी महीने लॉन्च की और डिवाइस की कीमत 2500 रुपये रखी है. सब्सक्रिप्शन की कीमत 799 रुपये मंथली है. एयरटेल फिलहाल सिर्फ छह महीने के ब्लॉक में सब्सक्रिप्शन दे रहा है, जिससे कस्टमर्स द्वारा शुरुआती निवेश केवल 7300 रुपये रह गया है. स्वीडिश टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाता एरिक्सन के मुताबिक, इंटरनेशनल लेवल पर 2022 में 100 मिलियन एफडब्ल्यूए कनेक्शन थे. साल 2028 के आखिर तक यह संख्या 300 मिलियन तक बढ़ने का अनुमान है, जिसमें 80% कनेक्शन 5जी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे. (Jio Airfiber)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Jio Airfiber

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Jio Airfiber)

 

ये खबर भी पढ़ें:

झारखण्ड उच्च न्यायालय चतुर्थ श्रेणी पदों पर निकली सरकारी नौकरी भर्ती, Apply Now | Jharkhand High Court Class IV Bharti 2023

 


Back to top button