.

Tax पेयर्स के लिए बड़ी खबर! वित्त मंत्री की यह बात मान ली तो हो जाएगी मौज, यहाँ जाने पूरी डिटेल | Direct Tax Collection

Direct Tax Collection : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The Income Tax Department is going to make a big change for the tax payers. In such a situation, if you also pay income tax every year, then this news can make you happy. If Finance Minister Nirmala Sitharaman accepts the suggestion of renowned economist Surjit Bhalla, then it will be a big hit for the tax payers. Famous economist Surjit Bhalla said that India is not the richest country in the world, but the tax collection here is very high and in such a situation, the income tax rate should be reduced from the current around 40 percent to 25 percent.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आयकर व‍िभाग टैक्‍स पेयर्स के ल‍िए बड़ा बदलाव करने जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी हर साल इनकम टैक्‍स पे करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. जानेमाने अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला के सुझाव को यद‍ि व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने मान ल‍िया तो यह टैक्‍स पेयर्स की बल्‍ले-बल्‍ले हो जाएगी. मशहूर अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने कहा क‍ि भारत दुनिया का सबसे अमीर देश नहीं है, लेक‍िन यहां टैक्‍स कलेक्‍शन काफी ज्‍यादा है और ऐसे में इनकम टैक्‍स की दर को मौजूदा करीब 40 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत किया जाना चाहिए. (Direct Tax Collection)

 

भारत की इकोनॉमी बहुत ज्‍यादा ग्‍लोबलाइज्‍ड

 

उन्होंने बताया कि इकोनॉम‍िक ग्रोथ को तेज करने के लिए टैक्‍स की दर में कमी करना जरूरी है. भल्ला ने कहा, ‘हम दुनिया में बहुत ज्‍यादा ग्‍लोबलाइज्‍ड इकोनॉमी हैं. यदि आप देश में टैक्‍स स्‍ट्रक्‍चर को देखते हैं, तो टैक्‍स कलेक्‍शन काफी ज्‍यादा है, जबकि हम दुनिया के सबसे धनी अर्थव्यवस्था नहीं हैं.’ उन्होंने कहा कि राज्य, केंद्र और स्थानीय निकायों का टैक्‍स कलेकन देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का करीब 19 प्रतिशत है. (Direct Tax Collection)

 

कुल टैक्‍स की दर 25 प्रतिशत करने का सुझाव

 

सुरजीत भल्ला ने यह भी कहा क‍ि ‘हमें इसे 2 प्रतिशत कम करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. जहां तक प्रत्यक्ष करों का संबंध है, मुझे लगता है कि कुल टैक्‍स की दर 25 प्रतिशत से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए. अभी यह सेस मिलाकर 40 प्रत‍िशत के करीब है. हमारी कॉरपोरेट टैक्‍स की दर 25 प्रतिशत है, यही हमारी इनकम टैक्‍स की दर होनी चाहिए.’ इस समय देश में इनकम टैक्‍स की अधिकतम दर 39 प्रतिशत है. (Direct Tax Collection)

 

भल्ला ने यह भी कहा क‍ि समाज के एक चुनिंदा वर्ग को लाभ पहुंचाने की जगह टैक्‍स को सभी के लिए कम करने की जरूरत है. आपको बता दें फाइनेंश‍ियल ईयर 2022-23 के दौरान भारत का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 20 प्रतिशत से ज्‍यादा बढ़कर 19.68 लाख करोड़ रुपये हो गया. टैक्‍स कलेक्‍शन बढ़ने के बाद आयकर दाता बजट में टैक्‍स स्‍लैब घटने की उम्‍मीद कर रहे थे. बाद में व‍ित्‍त मंत्री ने न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम में बदलाव करके म‍िड‍िल क्‍लॉस को राहत दी. (Direct Tax Collection)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Direct Tax Collection

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Amazon यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट! अब अमेज़न पर shopping करना हो गया महंगा…जानिए क्यों? | Amazon Shopping


Back to top button