.

गुजरात के समंदर से पकड़ी गई 2000 करोड़ की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप, Pakistan से भी कनेक्शन

पाेरबंदर

भारत की समुद्री सीमा में अब तब की सबसे बड़ी ड्रग की खेप पकड़ी गई है। भारतीय नौसेना ने इंडियन कोस्ट गार्ड्स और गुजरात एटीएस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में 3100 किलोग्राम ड्रग पकड़ा है। ड्रग की इस बड़ी खेप की बरामदगी गुजरात के पाेरबंदर के पास भारतीय समुद्री सीमा में हुई है। इस ड्रग्स की इंटरनेशनल मार्केट वैल्यू 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है, लेकिन जखीरे के लिहाज से अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स कंसाइनमेंट हैं

बहुत बड़ी कामयाबी
संयुक्त अभियान में भारतीय नौसेना को मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध ईरान से जहाज पर हशीश और अन्य मादक पदार्थ ले जा रहे थे। जिसकी सूचना के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, दो दिन तक समुद्र में रहने के बाद भारतीय नौसेना ने संदिग्ध नाव जो भारतीय समुद्री सीमा में घुसी उस नाव को रोक लिया और जांच करने पर नाव में करोड़ों रुपये ड्रग्स मिला, जहाज में सवार पांच क्रू मेम्बर को कब्जे में लिया गया। पकड़ी गई नाव, ड्रग्स और 5 संदिग्ध पाकिस्तानी को गुजरात के पोरबंदर ले जाया गया है। भारतीय नौसेना, इंडियन कोस्ट गार्ड, एनसीबी और गुजरात एटीएस को ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नशा मुक्त भारत के सपने के तहत आज हमारी एजेंसियों ने देश में नशीली दवाओं की सबसे बड़ी जब्ती करने में बड़ी सफलता हासिल की है। एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान में 3132 किलोग्राम ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की गई। यह ऐतिहासिक सफलता हमारे देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस अवसर पर एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस को बधाई देता हूं।

कहां जा रहा था ड्रग?
जहाज की जांच पड़ताल करने पर जहाज में कुछ और संदिग्ध नही पाया गया लेकिन पकड़े गए 5 संदिग्ध पाकिस्तानी होने की आशंका हैं और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अब उनसे ड्रग्स और उनके बारे में ज्यादा जानकारी जुटा रही हैं कि ड्रग्स कहा और किसको भेजा जाना था। एजेंसियां पता लगा रही हैं कि ड्रग्स का रिसीवर कौन था और इस ड्रग्स के पीछे और कितने लोगों के तार जुड़े हुए है। संयुक्त ऑपरेशन में जो ड्रग पकड़ा गया है। उसके ऊपर 'Produce of Pakistan' लिखा हुआ है। पकड़े गए ड्रग्स में 2950 किलोग्राम हशीश (Hashish), 160 किलोग्राम Methamphetamine , 25 किलोग्राम Morphine शामिल है। इससे पहले भी भारतीय नौसेना ने कई ऑपरेशन में भारतीय समुद्री सीमा में करोड़ो रुपये का ड्रग्स बरामद किया है, ड्रग्स माफिया समुद्री रास्ते से भारत में ड्रग्स घुसाने की कोशिश करते हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां की सतर्कता की वजह से उनकी कोशिश नाकाम हो जाती है।


Back to top button