BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय का दावा, ‘MP में कमलनाथ की सरकार गिराने में पीएम नरेंद्र मोदी की थी सबसे बड़ी भूमिका’ | newsforum
नई दिल्ली | मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिराने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा किया है (Kailash Vijayvargiya on Kamal Nath led Congress govet in Madhya Pradesh)। कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मार्च 2020 में मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
कैलाश विजयवर्गीय ने ये बयान बुधवार (16 दिसंबर 2020) को इंदौर में दिया है।
मंच से कहा- किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताया
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, आप किसी को बताना मत, ”मैंने आज तक किसी को नहीं बताया है। पहली बार इस मंच से बता रहा हूं कि कमलनाथ जी की सरकार को गिराने में यदि सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसी की थी तो वो नरेंद्र मोदी जी की थी। धर्मेंद्र प्रधान की नहीं।”
सीएम शिवराज ने कहा था- सरकार गिराने में केंद्रीय नेतृत्व ने काम किया
धर्मेंद्र प्रधान केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबेनिट में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हैं। जून 2020 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि कमलनाथ की सरकार को गिराने में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने काम किया है। हालांकि सीएम शिवराज ने किसी भी मंत्री या नेता का इसके लिए नाम नहीं लिया था।
ज्योतिरादित्य के इस्तीफा देने के बाद 22 विधायकों ने भी दिया था इस्तीफा, गिरी थी कमलनाथ की सरकार
मार्च 2020 में कई सालों से कांग्रेस के नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से अन्य 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दिया था। जिसके बाद कांग्रेस की सरकार के पास बहुमत नहीं रहा और उनकी सरकार गिर गई। इस्तीफा देने के साथ ही कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह (बीजेपी) दिसंबर 2018 में शपथ ग्रहण करने के बाद से उन्हें उखाड़ फेंकने की साजिश रच रहे थे।
source-hindi.oneindia