.

boAt ने Airdopes 91 ईयरबड्स को भारत में उत्कृष्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया

भारतीय टेक ब्रांड boAt ने अपने लेटेस्ट ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स भारत में लॉन्च किए हैं, जिनका Airdopes 91 है. कम कीमत पर यूजर्स को इनमें बेहतरीन साउंड क्वालिकटी के साथ बढ़िया फीचर्स भी मिलते है. ये ईयरबड्स 45 घंटे के बैटरीन बैकअप के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि आप लगभग दो दिन तक बिना चार्ज किए इनका इस्तेमाल कर पाएंगे. साथ ही इनकी कीमत भी कम है इसलिए ये हर किसी के बजट में फिट भी होते हैं. आइए आपको इन ईयरबड्स के फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं.  

1. बेहतरीन बैटरी बैकअप

ये ईयरबड्स 45 घंटे का कुल प्लेबैक टाइम के साथ आते हैं. इसका मतलब है कि एक बार चार्ज करने पर आप लगभग 2 दिन तक इनको यूज कर पाएंगे. 

2. फास्ट चार्जिंग

ये ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में आपको 120 मिनट का प्लेबैक मिलेग. इसका मतलब है कि आप कम चार्जिंग में इसका ज्यादा इस्तेमाल कर पाएंगे.

3. कमाल की साउंड क्वालिटी

इन ईयर बड्स में आपको 10mm ड्राइवर्स और boAt सिग्नेचर साउंड का सपोर्ट मिलता है. इनके साथ आप शानदार म्यूजिक अनुभव कर पाएंगे.

4. बीस्ट मोड

इस ईयरबड्स में आपको 50ms लो-लेटेंसी वाला BEAST मोड मिलता है, जो लैग-फ्री और बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है. 

5. आसान कंट्रोल

इस ईयरबड्स को कंट्रोल करना भी बहुत आसान है. इसमें आपको टच कंट्रोल मिलता है, जिससे आप अपने म्यूजिक और कॉल को बिना किसी झंझट के मैनेज कर पाएंगे.

6. क्रिस्टल क्लियर कॉल

इसमें यूजर को डुअल माइक और ENx टेक्नोलॉजी मिलती है, जो कॉल के दौरान बेहतर क्लैरिटी प्रदान करती है.

7. ब्लूटूथ v5.3 

यूजर को इसमें ब्लूटूथ v5.3 के साथ तेज और विश्वसनीय वायरलेस कनेक्शन मिलता है. 

8. इंस्टेंट कनेक्ट

ये ईयरबड्स IWP (इंस्टा वेक एन पेयर) टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिससे यह जल्दी कनेक्ट हो जाते हैं. 

9. वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट

ये ईयरबड्स वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं. आप Google Assistant या Siri को एक्टिवेट करें और वॉइस कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

10. IP रेटिंग

ये ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं. ये स्वेट प्रूफ हैं जिससे इन्हें हर तरह की कंडीशन में इस्तेमाल करना आसान हो जाता है. 

boAt Airdopes 91 की कीमत

boAt Airdopes 91 एक्टिव ब्लैक, मिस्ट ग्रे और स्टार्री ब्लू तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. आप इन्हें अमेजन या boAt की ऑफिशियल वेबसाइट से 999 रुपये में खरीद सकते हैं. इनके साथ 1 साल की वारंटी भी मिलती है. 


Back to top button