.

गर्दा उड़ा रहा 107 वाला BSNL प्लान! खूब करें बात और चलाएं इंटरनेट, पूरे 40 दिनों तक | BSNL cheap recharge

BSNL cheap recharge : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | These days BSNL is coming up with great plans for its customers to compete with private telecom companies. In view of this, BSNL has started the validity extension plan. The specialty of this validity extension plan is that in this you can increase the validity of your prepaid plan through recharge. You will also have to spend very little money for these plans of BSNL and in this you will get many other benefits apart from unlimited calling and high speed data. Let us know about all the information related to this plan of BSNL.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बीएसएनएल इन दिनों प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपने ग्राहकों के लिए काफी शानदार प्लान लेकर आ रही है। इसी के मद्देनजर बीएसएनएल ने वैलिडिटी एक्सटेंशन प्लान को शुरू किया है। इस वैलिडिटी एक्सटेंशन प्लान की यह खासियत है कि इसमें आप रिचार्ज के जरिए अपने प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा सकते हैं। बीएसएनएल के इन प्लान्स के लिए आपको काफी कम पैसे भी खर्च करने होंगे और इनमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड डेटा के अलावा और भी कई सारे बेनिफिट मिलेंगे। आइये जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में। (BSNL cheap recharge)

BSNL cheap recharge

कितने का है BSNL का वैलिडिटी एक्सटेंशन प्लान :

 

BSNL का यह एक्सटेंशन प्लान केवल 107 रुपये का है। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग, डेटा और एसएमएस के अलावा और भी कई सारे बेनिफिट मिलते हैं। बीएसएनएल का 105 रुपये वाला प्लान 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी डेटा का बेनिफिट भी मिलता है। (BSNL cheap recharge)

 

107 रुपये वाले प्लान में क्या है बेनिफिट :

 

वहीं बीएसएनएल का 107 रुपये वाला प्लान 40 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को 3 जीबी डेटा, 200 मिनट की वॉइस कॉलिंग और 40 दिनों तक बीएसएनएल ट्यून का बेनिफिट हासिल होता है। वहीं बीएसएनएल ने एक 153 रुपये वाला प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल और हर रोज 1 जीबी डेटा दिया जाता है। साथ ही ग्राहकों को हर दिन के हिसाब से 100 एसएमएस का बेनिफिट भी मिलता है। साथ ही ग्राहकों को 26 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून्स का फायदा भी मिलता है। (BSNL cheap recharge)

 

BSNL के 197 और 199 रुपये वाले प्लान के फीचर्स :

 

197 रुपये का यह एक्सटेंशन रैक 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, हर रोज 100 एसएमएस और रोज 2 जीबी डेटा का फायदा मिलता है। साथ ही ग्राहकों को 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ जिंग ऐप का ऐक्सेस भी मिलता है। वहीं BSNL के 199 रुपये वाले पैक में यूजर्स को रोज 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस का फायदा भी मिलता है। यह प्लान 30 दिनों के लिए ही वैलिड है। (BSNL cheap recharge)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आधी से कम कीमत में मिल जाएगी फ्लाइट की टिकट, इन आसान 5 टिप्स को करें फॉलो | Travel Tips

 


Back to top button