.

किसानों को सिंचाई की इस तकनीक पर 90% मिल रही सब्सिडी, जल्दी करें अप्लाई, मिलेंगे कई और बेनिफिट्स | PM Krishi Sinchai Yojana

PM Krishi Sinchai Yojana : नई दिल्ली नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | Various schemes are being run by the central and state governments to increase and increase the income of the farmers. Now it is going to be easy for the farmers of the state to water their fields. Overall, the farmers of Bihar will not have to face much trouble for irrigation of their fields. For this, the Bihar government is working on many schemes in collaboration with the central government. On the one hand, the Bihar government is engaged in providing electricity connections to the farmers to make them available for irrigation in the fields itself.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : किसानों की आय बढाने और वृद्धि करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारो द्वारा तरह-तरह की योजनायें चलाई जा रही है. राज्य के किसानों के लिए अब खेतों को पानी देना आसान होने जा रहा है. कुल मिलाकर बिहार के किसानों को अपने खेतों की सिंचाई के लिए ज्यादा परेशानी नहीं करनी पड़ेगी. इसके लिए बिहार सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर कई योजनाओं पर काम कर रही है. एक तरफ बिहार सरकार किसानों को सिंचाई के लिए खेत में ही पानी उपलब्ध कराने के लिए उन्हें बिजली कनेक्शन देने में जुटी हुई है. (PM Krishi Sinchai Yojana)

PM Krishi Sinchai Yojana

घटते भूजल स्तर और पानी की बर्बादी रोकने के लिए किसानों के माइक्रो इरिगेशन सिस्टम अपनाने की जरूरत है. सूखाग्रस्त इलाकों में ड्रिप सिंचाई (Drip Irrigation) और स्प्रिंकलर तकनीक से खेतों की सिंचाई करना किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. इसके लिए बिहार सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाने के लिए किसानों को सब्सिडी दी जाती है. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में सबकुछ : (PM Krishi Sinchai Yojana)

 

90% तक मिलेगी सब्सिडी :

 

बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत ड्रिप सिंचाई तकनीक का फायदा उठाने के लिए किसानों से आवेदन मांगे हैं. अगर आप बिहार के किसान हैं और अपने खेतों में ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आपको 90% की सब्सिडी मिलेगी. (PM Krishi Sinchai Yojana)

 

सभी किसानों को मिलेगा इस स्कीम का फायदा :

 

बिहार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय (Bihar Horticulture Department) की ओर से स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीक अपनाने के लिये प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. सब्सिडी की व्यवस्था सभी श्रेणी के किसानों के लिए की गई है. किसान इस योजना का लाभ लेने के लिये अपने नजदीकी जिले में स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय में सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क कर सकते हैं. स्प्रिंकलर पर सब्सिडी का सीधे लाभ लेने के लिये https://www.pmksy.gov.in/ पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. (PM Krishi Sinchai Yojana)

PM Krishi Sinchai Yojana

कम लागत में दोगुनी आय कमाएं :

 

गन्ना फसल में सिंचाई हेतु ड्रिप पद्धति अपना कर बिहार सरकार द्वारा 90% अनुदान का लाभ पाए. ड्रिप इरिगेशन को अपना कर ज्यादा से ज्यादा उत्पादन पाएं. ड्रिप पर 90% पाएं और कम लागत में दोगुनी आय कमाएं

 

क्या है स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीक ?

 

  1. स्प्रिंकलर सिंचाई को फव्वारा सिंचाई भी कहते हैं. ये तीन तरह के होते हैं- मिनी स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर.
  2. मिनी स्प्रिंकलर का इस्तेमाल चाय, आलू, प्याज, धान, गेहूं और सब्जी फसलों में सिंचाई के लिए किया जाता है.
  3. माइक्रो स्प्रिंकलर को लीची जैसी बागवानी फसलें, पॉलीहाउस और शेडनेट हाउस नेट में खेती के लिए बेहतर मानते हैं.
  4. वहीं पोर्टेबल स्प्रिंकलर को दलहन-तिहलन, धान और गेहूं की खेती में सिंचाई के लिए कारगर मानते हैं.

 

स्प्रिंकलर सिंचाई के फायदे :

 

भारत में कृषि कार्यों के लिए पानी की सबसे ज्यादा खपत होती है. सीधा खेतों में पानी छोड़ने पर फसलों को तो नुकसान होता ही है, 60 फीसदी तक पानी की भी बर्बादी होती है. ऐसे में स्प्रिंकलर सिंचाई करने से फसल के साथ-साथ मिट्टी को भी नमी मिल जाती है. इस तकनीक से पानी की बौछारें फसल के ऊपर पड़ती है. इस तकनीक के जरिये सिंचाई (Sprinkler Irrigation) के साथ-साथ पानी में उर्वरक मिलाकर भी छिड़काव कर सकते हैं. इस समय किसानों को मेहनत तो बचती ही है, पानी की भी अच्छी खासी बचत हो जाती है. (PM Krishi Sinchai Yojana)

 

पीएम कृषि सिंंचाई योजना पर 2657 लाख रुपये का खर्च :

 

बिहार में हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें दोनों गंभीर नजर आ रही हैं. जिसके तहत इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए बिहार में पीएम कृषि सिंचाई योजना पर 2657 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं. इसमें केंद्र सरकार की तरफ से 1594 लाख रुपये से अधिक का खर्च किया जाना है, जबकि बिहार सरकार पीएम कृषि सिंचाई योजना में अपनी हिस्सेदारी के तहत 1063 लाख से अधिक रुपये खर्च करेगी. माना जा रहा है कि योजना के तहत खर्च होने वाली इस राशि से बड़ी संख्या में किसानों को सिंंचाई की परेशानी से राहत मिलेगी. (PM Krishi Sinchai Yojana)

 

सिंचाई के लिए 3 साल में 4.50 लाख बिजली कनेक्शन की योजना पर हो रहा है काम :

 

बिहार सरकार हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है. इस योजना के तहत एक तरफ सिंचाई के लिए नए बोरवेल और पंपसेट लगाए जा रहे हैं, तो वहीं सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन भी दिया जा रहा है. बिहार सरकार की योजना अगले 3 सालों में राज्य के अंदर 4.50 लाख किसानों को बिजली कनेक्शन देने की है. इसको लेकर बिहार के बिजली विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सभी किसानों को बिजली के कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे. जो सीधे किसानों के पंपसेटों को दिए जाएंगे. (PM Krishi Sinchai Yojana)

 

बिहार में अभी 7 लाख से अधिक पंपसेट :

 

बिहार सरकार ने बीते दिनों राज्य के अंदर पंपसेटों की गणना की थी. जिसके तहत बिहार के अंदर मौजूदा समय में 7 लाख से अधिक पंपसेट हैं. जो सिंचाई में प्रयोग हो रहे हैं. असल में बिहार के अंदर कुल डेढ़ करोड़ किसान हैं. वहीं एक अन्य आंकड़ें के अनुसार बिहार सरकार अभी तक 3 लाख से अधिक किसानों को बिजली का कृषि कनेक्शन दे चुकी है. जानकारी के मुताबकि सरकार की योजना पीएम कृषि सिंंचाई योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को देने की है. (PM Krishi Sinchai Yojana)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

गर्दा उड़ा रहा 107 वाला BSNL प्लान! खूब करें बात और चलाएं इंटरनेट, पूरे 40 दिनों तक | BSNL cheap recharge

 


Back to top button