.

आधी से कम कीमत में मिल जाएगी फ्लाइट की टिकट, इन आसान 5 टिप्स को करें फॉलो | Travel Tips

Travel Tips: नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | As the summer season is coming closer, people have started planning to go to hill stations and other places where the heat is less. In such a situation, if you are also planning to hang out in the summer vacation? But are troubled by the expensive flight tickets and are not booking tickets for this reason. So here we are giving you some such tips, with the help of which you can book cheap air tickets for yourself. Using these 5 tips, you can book cheap air tickets for your family. Let’s know about these tips

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : जैसे-जैसे गर्मियों का मौसम नजदीक आ रहा है, लोगों ने हिल स्टेशन और ऐसी लोकेशंस पर जाने की प्लानिंग करनी शुरू कर दी है जहां पर गर्मी कम पड़ती है. ऐसे में अगर आप भी गर्मियों की छुट्टी में बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं? लेकिन महंगी फ्लाइट टिकट से परेशान हैं और इस कारण टिकट बुक नहीं करा रहे हैं। तो यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने लिए सस्ती एयर टिकट बुक कर सकते हैं। इन 5 टिप्स का इस्तेमाल कर आप अपने परिवार के लिए सस्ती हवाई टिकट बुक सकते हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.. (Travel Tips)

Travel Tips

मंगलवार से गुरुवार के बीच की करें फ्लाइट बुक :

 

वीकेंड की तुलना में मंगलवार से गुरुवार के बीच फ्लाइट का किराया कम होता है। वीकेंड पर यानी शुक्रवार से लेकर रविवार के बीच किराया सबसे ज्यादा होता है। अगर आपको छुट्टी को लेकर परेशानी नहीं है तो कोशिश करें की फ्लाइट की टिकट बुकिंग मंगलवार से गुरुवार के बीच कराए। (Travel Tips)

 

छह हफ्ते पहले एडवांस में कराए बुकिंग :

 

हवाई टिकट 6 हफ्ते पहले बुक कराने से आपको कम कीमत पर टिकट मिल जाएगी। अपनी जर्नी की तारीख पास आने पर टिकट हमेशा महंगी मिलेगी। यानी, ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपको 3-4 दिन में जाना है, और आप कम समय में टिकट बुक करा रहे हैं। टूर कंपनियों और आपके लिए टिकट बुक कराने के लिए ये अच्छा गैप होता है। कम समय की बुकिंग कराने पर टिकट महंगी मिलती है। (Travel Tips)

 

एयरलाइंस की वेबसाइट पर चेक करें प्राइस :

 

हवाई टिकट बुक कराने से पहले एयरलाइन की वेबसाइट पर जाकर प्राइस चेक कर लें। कई बार एयरलाइंस कंपनियां डिस्काउंट ऑफर चला रही होती हैं जिसका फायदा आप उठा सकते हैं। उसके बाद अन्य वेबसाइट पर टिकट का प्राइस चेक करें। एक बार ट्रैवल एजेंट को कॉल करके भी टिकट का प्राइस जरूर चेक करें। (Travel Tips)

 

24 घंटे पहले चेक करें हवाई किराया :

 

अपनी टिकट की बुक करने के 24 घंटे बाद एयरफेयर चेक करें कि हवाई किराया कम हुआ या नहीं। अगर एयरफेयर कम हो गया है तो अपनी टिकट कैंसिल करके फिर से टिकट बुक कर दें। कई बार बिना पेनल्टी भी आप अपनी टिकट कैंसल कर सकते हैं। (Travel Tips)

 

मल्टीपल साइट्स करें चेक :

 

फ्लाइट टिकट बुक करने से पहले 3 से 4 वेबसाइट चेक करें क्योंकि अलग-अलग वेबसाइट पर एक ही टिकट की कीमत अलग-अलग शो होती है। इसलिए बुकिंग से पहले सभी वेबसाइट्स पर प्राइस चेक कर लें। (Travel Tips)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब PPF पर मिलेगा दोगुना ब्‍याज, टैक्‍स के साथ ज्‍यादा पैसे भी बचेंगे, यहां देखें आसान ट्रिक | PPF Scheme

 


Back to top button