.

BSNL ने बदल दिया 398 रुपये वाला प्‍लान, यूजर्स को नहीं मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जाने कितना हुआ नुकसान | BSNL Rupees 398 Plan

BSNL Rupees 398 Plan : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Indian Telecom Corporation Limited (BSNL) has changed its expensive recharge plan. BSNL has many options in plans with long validity and more internet. However, this time BSNL has changed the benefits of this plan. Here we are telling you about BSNL’s Rs 398 plan, in which now one benefit has been reduced, so this plan had the biggest benefit. Government telecom company Bharat Sanchar Nigam Limited has reduced the benefits of its Rs 398 plan, due to which this plan is no longer affordable.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने महंगे रिचार्ज प्‍लान में बदलाव किया है. लंबी वैलिडिटी और ज्यादा इंटरनेट वाले प्लान में बीएसएनएल के पास कई ऑप्शन है। हालांकि, इस बार बीएसएनएल ने अपने इस प्लान के फायदों में बदलाव किया है।

BSNL Rupees 398 Plan

यहां आपको बीएसएनएल के 398 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें अब एक फायदा कम कर दिया है, तो इस प्लान का सबसे बड़ा बेनेफिट था। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड अपने 398 रुपये के प्लान के फायदों को घटा दिया है, जिससे अब ये प्लान किफायती नहीं रहा है। (BSNL Rupees 398 Plan)

 

BSNL का 398 रुपये का रिचार्ज प्लान – पहले मिलते थे ये फायदे :

 

BSNL के 398 रुपये वाले प्लान की वैलिडटी 30 दिनों की है। इसमें बीएसएनएल पहले 30 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा देता था। इससे आपका सार दिन का काम यानी वर्क फ्रॉम होम का काम हो जाता था।

 

साथ ही आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS का फायदा मिलता है। ये प्लान बीएसएनएल के हिट प्लान में से एक रहा है। हालांकि, अब बीएसएनएल के इस प्लान अब बदलाव कर दिया गया है। (BSNL Rupees 398 Plan)

 

अब सिर्फ मिलेंगे ये फायदे :

 

टेलीकॉमटॉक (TelecomTalk) के अनुसार बीएसएनएल ने अनलिमिटेड डेटा वाले 398 रुपये के प्‍लान में बदलाव कर दिया है। अब कंपनी अनलिमिटेड डेटा की जगह कंपनी 120GB डेटा देगी। अभी तक इस प्‍लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता था लेकिन अब ये नहीं मिलेगा। पहले की तरह इस प्‍लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। कंपनी के इस फैसले से ग्राहकों को काफी नुकसान होने वाला है। (BSNL Rupees 398 Plan)

 

अब ये अनलिमिटेड डेटा प्लान की जगह बल्क डेटा प्लान हो गया है। डेटा खत्म होने के बाद स्‍पीड घटकर 40 केबीपीएस पर आ जाएगी। हालांकि, अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस अभी भी इस प्लान में मिल रही है। साथ ही 100 फ्री SMS भी दिये जा रहे हैं। सिर्फ, डेटा की लिमिट में बदलाव कर दिया गया है। (BSNL Rupees 398 Plan)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जाने कैसे हुई विश्व हास्य दिवस की शुरुआत, क्या है इसका इतिहास | World Laughter Day 2023


Back to top button