नाबालिग सहित युवा मंगवा रहे ऑनलाइन चाकू, छूरी और फरसा, पुलिस ने जब्त किए 72 धारदार हथियार l ऑनलाइन बुलेटिन
रायपुर l ऑनलाइन बुलेटिन l छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑनलाइन मंगाए जाने वाले धारदार हथियारों में बटन चाकू, छूरी, फरसा और कुल्हाड़ी भी शामिल है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि एमेजॉन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शॉपिंग साइट से धारदार हथियार मंगाए जा रहे हैं। ऑनलाइन चाकू मंगवाने वालों में नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने पिछले तीन महीने में 72 नग चाकू जब्त किया है। पुलिस ने नाबालिग सहित ऐसे युवक जिन्होंने ऑनलाइन चाकू मंगाए हैं उनके परिजनों को इसकी सूचना भी दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार भी जताया।
रायपुर में चाकूबाजी की बढ़ती वारदातों को लेकर राजधानी पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। ऑनलाइन ऑर्डर कर धारदार और बटनदार चाकू मंगवाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते तीन महीनों में 72 लोगों से धारदार हथियार जब्त किए गए हैं।
रायपुर शहर में निवासरत 72 लोगों ने विगत 3 महीने में फ्लिप्कार्ट, एमेजॉन सहित कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से धारदार हथियार मंगाए हैं। हथियार मंगवाने वाले में कई नाबालिग के साथ अपराधी भी शामिल हैं। बता दें कि रायपुर, भिलाई व दुर्ग में इससे पहली भी बड़ी मात्रा में ऑनलाइन मंगाए गए हथियार पुलिस ने जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि रायपुर के अलग-अलग थानों में लगभग 72 नग धारदार एवं बटनदार चाकू जब्त किए गए हैं। कुछ लोगों ने किचन या अन्य उपयोग के लिए चाकू खरीदने की बात कही है। चाकू जमा करने वाले सभी लोगों को हिदायत दी गई है कि अवैध रूप से चाकू रखकर घूमते पाए जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से बटनदार, धारदार व घातक चाकू, गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाए। साथ ही चाकूबाजों के संबंध में जानकारी देकर रायपुर पुलिस का सहयोग करें, ताकि चाकूबाजी की घटनाओं को रोका जा सके।