गोबर बेचकर ग्राम सिवनी की रुकमणी बाई ने गोधन न्याय योजना से कमाए 2.10 लाख रुपए | ऑनलाइन बुलेटिन

जांजगीर- चांपा | [अनिल बघेल] | भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जांजगीर- चांपा के ग्राम सिवनी की रुकमणी बाई ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचकर उसे 2.10 लाख रुपए की कमाई की है। उसकी बातों को सुनकर वहां उपस्थित जन समूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से सिवनी की रुकमणी बाई की हौसला अफजाई की ताकि वह और गोबर बेचकर आर्थिक लाभ कमाए।
बता दें कि 11 नवंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम।पर निकले हुए हैं। वे प्रदेश के अलग अलग जगहों पर जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से बात करते हुए रुकमणी बाई ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचकर उसे 2.10 लाख रुपए की कमाई की है।
रुकमणी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और बताया कि डेयरी चलाने से गोधन न्याय योजना का लाभ मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: