.

ये खास कारें मात्र ₹5.55 लाख की कीमत में खरीदें hatchback, स्पेस के मामले में SUV को भी पछाड़ा, पिछले महीने रही टॉप सेलिंग | Car News

Car News : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारतीय बाजार में माइक्रो से लेकर मिड साइज एसयूवी की डिमांड (Demand for mid size SUV) जोरों पर है. माइक्रो एसयूवी (Micro SUV) में जहां टाटा की पंच ने हंगामा काट रखा है वहीं कॉम्पैक्ट में टाटा नेक्सॉन, मारुति की ब्रेजा और हुंडई की वेन्यू की भारी डिमांड है. फिर मिड साइज में हुंडई क्रेटा, महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन (Mahindra’s Scorpio N)और मारुति की ग्रेंड विटारा खूब पसंद की जारी हैं.

 

महंगी चीजें (expensive things) अक्सर अच्छी होती हैं. इसमें ठगे जाने की संभावना काफी कम होती है. लेकिन, परेशानी कम पैसे में बेहतर चीजें खरीदने में आती है. यह बात कार खरीदते वक्त भी लागू होती है. दरअसल, यह समय एसयूवी का है. (Car News)

 

8 से 10 लाख एसयूवी कारों की प्राइस

 

 

एसयूवी कारों की प्राइस (Price of SUV cars) 8 से 10 लाख रुपये के बीच शुरू होती है. केवल टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच (Tata’s micro SUV Punch) और हुंडई की एक्स्टर (Hyundai Exeter)की शुरुआत छह लाख रुपये एक्स शो रूम कीमत पर होती है. ऐसे में अगर आप एक कॉम्पैक्ट साइज एसयूवी लेना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट इतना नहीं है तो क्या आप कार की सवारी ही नहीं करेंगे? ऐसा नहीं है. इंडियन कार मार्केट काफी तेजी से बदल रहा है. इसमें करीब-करीब हर बजट के ग्राहकों के लिए अच्छी गाड़ियां मौजूद है. (Car News)

 

टाटा की नेक्सॉन का जलवा मिड साइज एसयूवी में

 

 

उदाहरण के लिए इस वक्त मिड साइज एसयूवी में टाटा की नेक्सॉन का जलवा है. बीते माह नवंबर में वह सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही. उसकी कीमत 8.10 लाख से शुरू होकर 15.50 लाख तक जाती है. इसमें कोई शक नहीं है कि यह एक शानदार गाड़ी है. इसकी कमी निकालना आसान नहीं है. (Car News)

 

विकल्प नेक्सॉन का

 

 

आप नेक्सॉन (Nexon) नहीं खरीद पा रहे हैं तो फिर आपके लिए एक विकल्प है. वह है मारुति सुजुकी की वैगन-आर.(Maruti Suzuki Wagon-R) यह कोई एसयूवी तो नहीं है लेकिन परफॉर्मेंस, कंफर्ट, स्पेस, माइलेज हर मामले में आपको यह गाड़ी संतुष्ट करेगी. इसमें नेक्सॉन की तरह 1200 सीसी का पेट्रोल इंजन है. यह अपने सेग्मेंट की सबसे अधिक स्पेस वाली गाड़ी है. इसमें व्हील बेस, लेग रूम, हाईट हर चीज अच्छी है. ऐसे में अगर आपकी हाइट अच्छी है तब भी इस गाड़ी में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी. (Car News)

 

बात कीमत और परफॉर्मेंस की

 

 

जहां तक कीमत और परफॉर्मेंस की बात है तो इस दाम में इससे बेहतर गाड़ी मार्केट में उपलब्ध नहीं है. यह कई वर्षों से देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार है. बीते नवंबर में ही इसकी 16,567 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर 2023 में इसकी 22080 यूनिट्स की बिक्री हुई. (Car News)

 

एक्स शो रूम कीमत 5.54 लाख

 

 

यह गाड़ी 5.54 लाख के एक्स शो रूम कीमत पर शुरू हो जाती है. इसके टॉप मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 7.42 लाख है. माइलेज में मामले में यह गाड़ी सबकी बाप है. यह एक लीटर पेट्रोल में 24.35 किमी दौड़ती है. (Car News)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Car News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सर्दियों में रूम हीटर चलाने से पहले जान लीजिए ये 5 सावधानियां, लापरवाही से हो सकता है बड़ा नुकसान, एक बार पढ़ ले ये खबर | Room Heater Side Effects

 


Back to top button