भारतीय रेल अब होगी और सुरक्षित, मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला | Indian Railways
Indian Railways New Rule : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Indian Railways is called the lifeline of India. Everyday crores of people reach their destination with the help of railways. In the system of Indian Railways, continuous changes are being made by the Railways. Slowly VIP culture is also being abolished in Railways. Under this change, a decision was taken by the Ministry of Railways last days that there will be no bell on the desk of the officers. This decision has been implemented in the minister’s cell. After this change, the railway officials will now have to get up and go out of the room to call the attendant. If the officers are busy in some work, then they have to call the attendant by phone. This decision of the Ministry of Railways is currently implemented in the ministerial cell. It is expected that this decision will soon be implemented in the Railway Board as well.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारतीय रेलवे को भारत की जीवन रेखा कहा जाता है। रेलवे की मदद से हर रोज करोड़ों लोग अपने सफर करके अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। भारतीय रेलवे के सिस्टम में रेलवे की तरफ से लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. रेलवे में धीरे-धीरे वीआईपी कल्चर भी खत्म किया जा रहा है. इसी बदलाव के तहत पिछले दिनों रेल मंत्रालय की तरफ से फैसला लिया गया कि अधिकारियों की मेज पर घंटी नहीं रहेगी.
मंत्री के सेल में इस फैसले को लागू कर दिया गया है. इस बदलाव के बाद रेलवे अधिकारियों को अब अटेंडेंट को बुलाने के लिए उठकर कमरे से बाहर जाना होगा. अधिकारी यदि किसी काम में व्यस्त हैं तो उन्हें फोन से अटेंडेंट को बुलाना होगा. रेल मंत्रालय का यह फैसला फिलहाल मंत्री सेल में लागू हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि यह फैसला जल्द रेलवे बोर्ड में भी लागू होगा. (Indian Railways New Rule)
रेल कोच को लेकर बड़ा फैसला लिया गया
आपको बता दें अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद कई बड़े फैसले किये हैं. इससे पहले उन्होंने रेल कोच को लेकर बड़ा फैसला लिया था. रेलवे ने ट्रेन को आधुनिक बनाने के साथ बीमार यात्रियों का भी खास ख्याल रखने का निर्णय लिया. रेलवे अपनी सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है. कोच के बेहतर डिजाइन से लेकर ट्रेन की रफ्तार, प्लेटफॉर्म और ट्रेन कोच की सफाई पर ध्यान दिया है. रेलवे ने सफर के दौरान यात्रियों के लिए कई विकल्प खुले रखे हैं. इसी लिहाज से रेलवे ने यात्रियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए सफर में सुविधाएं देने का निर्णय लिया है. (Indian Railways New Rule)
रेलवे का नया रूप देखने को मिलेगा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा था कि आने वाले सालों में देश को रेलवे का नया रूप देखने को मिलेगा. उन्होंने हाल ही में राज्यसभा में जानकारी देते हुए कहा था कि सभी रेलवे स्टेशनों और यात्रियों को ले जाने वाली ट्रेनों में जीवन रक्षक दवाओं, उपकरणों, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि से युक्त एक मेडिकल बॉक्स उपलब्ध रहेगा. (Indian Railways New Rule)
फ्रंट लाइन स्टॉफ यानी ट्रेन टिकट परीक्षक, ट्रेन गार्ड और अधीक्षक, स्टेशन मास्टर आदि को प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. सभी रेलवे स्टेशनों पर नजदीकी अस्पतालों और डॉक्टरों की सूची उनके संपर्क नंबरों के साथ उपलब्ध है. (Indian Railways New Rule)
सोशल मीडिया
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
वैज्ञानिकों ने खोला रहस्य, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश | why chameleon changes color