.

बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद है सेरेलक, आसान है इसे बनाना, यहां देखें बनाने की विधि | Homemade Cerelac Recipe

Homemade Cerelac Recipe : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Mother’s milk is the complete diet for babies up to 6 months. But after 6 months they should be given solid food. Most of the parents give market cerelac to their baby after 6 months. They believe that this cerelac of the market is healthy for them. But this is not necessary.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : 6 माह तक के शिशुओं के लिए मां का दूध ही संपूर्ण आहार होता है. लेकिन 6 माह के बाद उन्हें ठोस आहार देना चाहिए. अधिकतर माता-पिता 6 माह के बाद अपने शिशु को मार्केट का सेरेलक देते हैं. उनका मानना होता है कि मार्केट का यह सेरेलक उनके लिए हेल्दी होता है. लेकिन यह जरूरी नहीं है. (Homemade Cerelac Recipe)

Homemade Cerelac Recipe

मार्केट में मिलने वाले सेरेलक में कई ऐसी चीजें हो सकती हैं, जो आपके बच्चों के लिए हेल्दी न हों. इसके साथ ही इसमें केमिकल होने की भी संभावना हो सकती है. ऐसे में बच्चों को घर पर तैयार सेरेलक का सेवन करें. आज हम आपको घर पर सेरेलक बनाने की विधि के बारे में बताएंगे. (Homemade Cerelac Recipe)

 

दाल और चावल का सेरेलक

 

दाल और चावल से बना सेरेलक बच्चों के लिए काफी हेल्दी हो सकता है. इस सेरेलक को बनाना बहुत ही आसान है. आइए जानते हैं विधि.

 

आवश्यक सामग्री

 

चावल – 1 कप

मूंग की दाल – 2 बड़े चम्मच

उड़द की दाल – 2 बड़े चम्मच

अरहर की दाल – 2 बड़े चम्मच

बादाम – 8 से 10

 

विधि

 

सेरेलक बनाने के लिए सबसे पहले सभी चीजों को एक बड़े से बर्तन में डालकर इसे अच्छी तरह से धो लें. इसके बाद एक साफ सूती कपड़े की मदद से इन्हें अच्छी चरह से सुखा लें. इसके बाद कुछ समय के लिए धूप में छोड़ दें. जब सभी चीजें अच्छी तरह से सूख जाए, तो इसे धीमी आंच पर रोस्ट करें. ध्यान रखें कि रोस्ट करते समय लगातार इसमें करछी चलानी है. इसके बाद रूम टेम्परेचर पर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. इसके बाद एक बार में डालकर इसे ग्राइंड करें. अच्छे से ग्राइंड करके के बाद इसे एक डिब्बे में स्टोर करके रख दें. तैयार सेरेलक को आप करीब 3 सप्ताह तक स्टोर करके रख सकते हैं. यह आपके बच्चों के लिए काफी हेल्दी हो सकता है. (Homemade Cerelac Recipe)

 

सब्जी और अनाज का सेरेलक

 

अगर आप अपने बच्चों को अनाज के साथ-साथ सब्जी का भी स्वाद देना चाहते हैं तो अनाज और सब्जी से भी सेरेलक तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी विधि.

 

आवश्यक सामग्री

 

दलिया – 5 चम्मच

मूंगदाल – 5 चम्मच

चावल – 5 चम्मच

चुकंदर – 1 बड़े साइज का

गाजर – 1 पीस

 

विधि

 

सब्जी और अनाज का सेरेलक बनाने के लिए सबसे पहले अनाज और सब्जियों को अच्छी तरह से धो लें. इसके बाद सभी चीजों को कुकर में डालकर हल्का सा पका लें. अब कुकर से सभी चीजों को निकालकर इसमें नमक डालें और अपने बच्चों को खिलाएं. (Homemade Cerelac Recipe)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सोने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो सेहत पर पड़ेगा असर, यहां देखें क्या खाएं और क्या ना खाएं | Tips for Better Sleep


Back to top button