.

डैंड्रफ से लेकर असमय बाल सफेद होने तक ढेरों समस्याओं का इलाज है यह लाल रंग का फूल, जाने इस्तेमाल का तरीका | Hair Care

Hair Care : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | It is very important to have beautiful hair for the beauty of the face. Due to increasing pollution, chemicals being used indiscriminately in oil and shampoos, the health of the hair is being badly affected. In such a situation, many people are troubled by the problem of premature graying, hair fall and dryness. Lack of nutrients in food is also one of the reasons for this. People try all kinds of remedies to fight these hair problems. Many types of medicines claiming better hair health available in the market cause more harm than benefit. In such a situation, the use of natural methods for hair can be better.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : चेहरे की सुंदरता के लिए बालों का खूबसूरत होना बहुत जरूरी है। बढ़ते प्रदूषण, तेल और शैंपू में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहे केमिकल्स की वजह से बालों की सेहत पर बेहद बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में बहुत से लोग बालों के असमय सफेद हो जाने, झड़ने तथा रूखे होने की समस्या से परेशान हैं। खाने में पोषक तत्वों की कमी भी इसकी एक वजह है। बालों की इन समस्याओं से लड़ने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय आजमाते हैं। बाजार में मौजूद बालों की बेहतर सेहत का दावा करने वाले कई तरह की दवाएं लाभ की बजाय उन्हें और नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में बालों के लिए प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर हो सकता है। (Hair Care)

 

आज हम आपको बालों को खूबसूरत और स्वस्थ बनाने के एक ऐसे प्राकृतिक नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आसान भी है और सुलभ भी। अक्सर लोग घरेलू उपायों की तरफ बढ़ते हैं जिनसे बालों को भरपूर पोषण मिले, बालों की सेहत ठीक रहे और हेयर ग्रोथ में भी मदद मिल सके. गुड़हल के फूल से भी कई घरेलू नुस्खे तैयार किए जाते हैं. गुड़हल का फूल बालों को एक नहीं कई फायदे देता है. इस फूल में पाए जाने वाले अमीनो एसिड्स और फ्लेवेनॉइड्स बालों को बढ़ाने में मददगार होते हैं. इसके साथ ही, यह बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है. इस फूल के इस्तेमाल से सफेद बालों की दिक्कत भी दूर रहती है. (Hair Care)

 

बनाएं गुड़हल का तेल :

 

हेयर ग्रोथ के लिए घर पर ही गुड़हल का तेल (Hibiscus Oil) बनाया जा सकता है. इस तेल को बनाने के लिए आपको 8 से 10 गुड़हल के पत्ते और 4 से 5 गुड़हल के फूल लेने होंगे. दोनों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब तकरीबन 100 मिलीलीटर नारियल का तेल लेकर गर्म करें और उसमें गुड़हल के पेस्ट को मिला लें. तेल पक जाने के बाद आंच से उतार लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. (Hair Care)

 

गुड़हल का हेयर मास्क :

 

झड़ते बालों की दिक्कत कम करने के लिए गुड़हल का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए गुड़हल के पत्तों को पीसकर प्याज के रस (Onion Juice) के साथ मिला लें. इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट बालों पर लगाए रखने के बाद धोएं.

 

गुड़हल का पानी :

 

बालों को बढ़ाने और उनमें चमक लाने के लिए गुड़हल का पानी लगाया जा सकता है. इस पानी को बनाने के लिए एक चौथाई कप गुड़हल के सूखे हुए फूलों को डेढ़ कप पानी में मिलाकर पका लें. इसमें एक चम्मच ग्लिसरिन और एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालें. आप किसी एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में रखें और हफ्ते में 2 से 3 बार बालों पर इस्तेमाल करें. (Hair Care)

 

बाल बढ़ाने के लिए गुड़हल का फूल :

 

बालों को लंबा बनाने के लिए और हेयर ग्रोथ बूस्ट करने के लिए गुड़हल के फूल को कई तरह से लगाया जा सकता है. यहां गुड़हल के फूल से कुछ ऐसे नुस्खे तैयार करने का तरीका बताया जा रहा है जो बालों के लिए कमाल के साबित होते हैं. (Hair Care)

 

बालों को कंडीशनर करता है:

 

केमिकल्स बालों से उसके नैचुरल ऑयल्स छीन लेते हैं, अगर आपको लगता है कि आपके बाल रूखे और बेजान हो रहे हैं तो गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करें। ये फूल ना सिर्फ आपके बालों को पोषण देगा बल्कि बालों कीनैचुरल नमी को सील करने में भी मदद करेगा. (Hair Care)

 

बालों में चमक बढ़ाने के लिए:

 

अगर आप बालों की चमक बढ़ाना चाहते हैं तो गुड़हल के फूलों के पाउडर और एलोवेरा जैल को मिलाकर पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को हफ्ते में दो बार बालों पर लगाएं। इससे न केवल आपके बाल मुलायम बनेंगे बल्कि मजबूत और घने भी होंगें. (Hair Care)

 

गंजेपन का उपचार करता है:

 

कई अध्‍ययनों में ये बात साबित हो चुकी है कि गुड़हल का अर्क गंजेपन का इलाज करने में उपयोगी है। इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। गुड़हल के 6 से 8 फूलों और पत्तियों को पीसकर 3 घंटे के लिए प्रभावित हिस्‍से पर हफ्ते में दो बार लगाएं आपके सिर पर बाल आने लगेंगे. (Hair Care)

 

डैंड्रफ का उपचार करता है:

 

गुड़हल के फूलों और पत्तों को पीसकर पाउडर बना लें और इसमें हिना पाउडर मिक्‍स करें। अब इसमें आधा नींबू डालकर पेस्‍ट बनाएं और उसे बालों पर लगाएं। एक घंटे बाद बालों को धो लें। इससे डैंड्रफ की समस्‍या दूर हो जाएगी. (Hair Care)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Hair Care

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मात्र 15000 रुपये लगाकर शुरू करे ये बिजनेस, कम समय में आपको बना देगा लखपति | Business Idea

 


Back to top button