.

310 छात्र आत्महत्या पर अड़े, दिया 2 दिनों का अल्टीमेटम, छत्तीसगढ़ का मामला 310 chhaatr aatmahatya par ade, diya 2 dinon ka alteemetam, chhatteesagadh ka maamala

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | जिले के सांईनाथ पैरामेडिकल कॉलेज के 310 छात्रों ने एक साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। छात्रों ने प्रशासन को 2 दिनों का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि अगर उनकी मदद नहीं की गई तो वो सभी आत्महत्या कर लेंगे। यह छात्र अपने पैसे वापस दिलवाने और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों के द्वारा दिये गये इस अल्टीमेटम के बाद प्रशासन में हड़कंप है।

 

दरअसल यह पूरा मामला एक मेडिकल कॉलेज की मान्यता से जुड़ा हुआ है। शहर के सांईनाथ पैरामेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि 3 सालों में एक बार भी हमारी परीक्षा नहीं ली गई। शुरूआत में तो कोविड संक्रमण का बहाना किया गया। मगर हम सभी छात्रों ने जानकारी ली तो पता चला कि कॉलेज को किसी भी प्रकार की मान्यता ही नहीं मिली है।

 

जब छात्रों को कॉलेज की मान्यता को लेकर इतनी बड़ी जानकारी मिली तब उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। 2019-20 के इस सत्र में कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र प्रेस क्लब में अपनी बात रखने पहुंचे थे।

 

छात्रों का आरोप था कि वो अपनी शिकायत लेकर टिकरापारा थाने में भी गए थे लेकिन वहां टीआई ने उनका आवेदन लिया ही नहीं। छात्रों का यह भी आरोप है कि कॉलेज के संचालक डॉक्टर नरेंद्र पांडेय ने उन्हें धमकियां दी हैं।

 

भविष्य से खिलवाड़

 

छात्रों का कहना है कि पिछले करीब 3 साल से उन्हें धोखे में रखा गया। उनसे फीस वसूली गई और अलग-अलग कॉलेजों के नाम पर रसीद दी गई है। छात्रों ने इस मामले में डॉक्टर नरेंद्र पांडेय, राहुल त्रिवेदी, मैनेजर दिव्या टंडन तथा मनीष शर्मा पर उनके साथ दगाबाजी करने का आरोप लगाया है।


 

310 students adamant on suicide, given 2 days ultimatum, case of Chhattisgarh

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | 310 students Saninath paramedical college district threatened to immolate themselves together. Students then have the administration ultimatum to 2 days and that if he went to help him immolate. The students are demanding action on getting your money back and the accused. Given by the student is stirred in the administration after the ultimatum.

 

The whole episode is linked to the recognition of a medical college. Students studying in Saninath paramedical college in the city say that once in 3 years also went not take our test. At the beginning it was an excuse Kovid infection. But we’ve all students information revealed that the college has not only recognition of any kind.

 

When students had such great information about the recognition of college and went eroding their feet under the ground. 2019-20 had arrived to speak to students Press Club to college this season.

 

Students alleged that they were also taking their complaints Tikarapara station but there TI has not taken the application itself. Students also alleged that the college director Dr Narendra Pandey given threats.

 

 Messing up the future

 

Students say was deceived them for the past 3 years. The fees they went to recover and went the receipt in the name of individual colleges. Students accused of betrayal with them on this matter Dr Narendra Pandey, Rahul Trivedi, Manager Divya Tandon and Manish Sharma.

 

 


Back to top button